स्थापना दिवस पर हंसध्वनि कला केंद्र में हुए कई कार्यक्रम

आरएन बोस लाइब्रेरी में हंसध्वनि संगीत कला केंद्र का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:06 PM

देवघर. स्थानीय आरएन बोस लाइब्रेरी में हंसध्वनि संगीत कला केंद्र का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संगीत संध्या में केंद्र के छात्र-छात्राओं ने गायन-वादन प्रस्तुत कर खूब झूमाया. समारोह में विशेष अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा, सूरजदेव दास, पार्थो मुखर्जी व सरोज वाला देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. हंसध्वनि परिवार ने समवेत स्वर में निर्धारित सरस्वती वंदना की. कवि काजी नजरूल इस्लाम की रचित हिंदी, बंगला गीत व फिल्मी गीत को शगुन, दृष्टि, अंजलि,आशिता एवं हर्ष राज ने बारी बारी से सस्वर प्रस्तुत की. शरण्या, राजवी, भार्गव, प्राची व अनन्या आदि ने लोरी सुनायी. समवेत तबला वादन, पप्पू, जयंत व करन ने बजाया, तो तरुण, शुभम, मनस्वी व प्रशंसा ने समवेत गिटार बजाया. मानसी, सुष्मिता, प्रियंका, सुधीर, शाश्वत, सौरभ एवं प्रह्लाद ने एक से बढ़कर एक उपशास्त्रीय, भजन, ग़ज़ल व फिल्मी गीत सुनाकर मन मोह लिया. तबले पर चंदन, शुभ्रनील, सुरजीत, प्रियव्रत , सुनीथ करन ने एवं गिटार व पैड पर गोपी सर व विवेकानंद ने संगत की. कार्यक्रम का समापन केन्द्राधीक्षक विश्वनाथ बनर्जी के गाये शिव भजन से हुआ, जबकि गौरी शांडिल्य ने शास्त्रीय ढंग से बेहतरीन मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version