Deoghar News : बेलभरनी पूजा के साथ शाकंभरी दुर्गा शुरू, आज खुलेंगे पूजा मंडपों के पट
बाबा नगरी में रविवार से शाकंभरी दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गयी. हर तरफ मां भगवती की आराधना की जा रही है. शहर के दर्जनों जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
संवाददाता, देवघर: बाबा नगरी में रविवार से शाकंभरी दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गयी. हर तरफ मां भगवती की आराधना की जा रही है. शहर के दर्जनों जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बाबा मंदिर के पूर्व द्वार स्थित घड़ीदार मंडप, हरलाजोड़ी, हाथी पहाड़, वीआइपी लॉज सहित कई जगह में शाकंभरी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कांवरिया पथ स्थित भैरव घाट बेल वन व कटाल वन में शाकंभरी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बेल वन में ब्राह्मण समाज के द्वारा धूमधाम से शाकंभरी दुर्गा पूजा की जा रही है. यहां पर आचार्य दिनेश खवाड़े व पुजारी ललन द्वारी के द्वारा मां भगवती की पूजा की जा रही है. इसे लेकर रविवार को षष्ठी तिथि के अवसर पर बेल वृक्ष के नीचे माता को पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर माता को निमंत्रण दिया गया. सोमवार को महासप्तमी तिथि पर माता को महास्नान करने के पश्चात वेदी पर लाया जायेगा व नवपत्रिका प्रवेश पूजा के साथ ही मां भगवती की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूजा आरंभ की जायेगी. वहीं आज ही आम भक्तों के लिए मंडप के पट खोल दिये जायेंगे. ब्राह्मण समाज के सदस्य अमित पाराशर, प्रशांत पाराशर, नीरज झा, कामदानंद झा, राहुल झा, सीडी झा, आलोक नरोने, प्रवीण ठाकुर सहित सभी सदस्य पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है