वार्षिक पूजा. शनि महाराज का हुआ भव्य शृंगार, उमड़े भक्त
बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड पर स्थित शनि मंदिर में भगवान शनि की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. भगवान शनि के दर्शन-पूजन के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगी रही.
संवाददाता, देवघर.
बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड पर स्थित शनि मंदिर में भगवान शनि की वार्षिक पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर सहित आसपास के इलाके को भव्य तरीके से सजाया गया था. रोड पर आकर्षक विद्युत सजावट से पूरा इलाका जगमग हो रहा था. भगवान शनि के दर्शन-पूजन के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगी रही. भक्तों ने तेल अर्पित कर विपदा से रक्षा की कामना की. मंदिर के प्रधान पुजारी उत्तम ठाकुर की अगुवाई में शनि महाराज का तिल के तेल से अभिषेक किया गया. इसके बाद दोपहर दो बजे तक षोडशोपचार विधि से पूजा संपन्न की गयी. फिर, भगवान के विश्राम को लेकर मंदिर का पट शाम पांच बजे तक बंद कर दिया गया. शाम में मंदिर का पट खुलने के बाद भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम सात बजे से भगवान का महाशृंगार हुआ. रात नौ बजे भगवान को छप्पनभोग एवं विशेष भोग के साथ आरती की गयी. मंदिर समिति की ओर से इस अवसर पर भजन कीर्तन एवं जागरण का भी आयोजन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है