सारठ में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न

दय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह विधायक में निर्वाचित होने के बाद सारठ विधानसभा क्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:15 PM

सारठ. एक लंबे इंतजार के बाद चौथी प्रयास में एक बार फिर पांचवीं बार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह विधायक में निर्वाचित होने के बाद सारठ विधानसभा क्षेत्र में सभी जगह डीजे पर डम-डम, डिगा-डिगा…गाना बज रहा है. चुनाव के दौरान यह चुन्ना सिंह का सबसे फेवरेट गाना सोशल मीडिया पर ट्रोल करता रहा है. करीब डेढ़ दशक बाद उनकी जीत से लोगों में हर्ष है. वहीं, समर्थक जय चुन्ना के नारे-नारे लगाता रहे. बताते चले कि इस चुनाव में चुन्ना सिंह झामुमो की टिकट पर तीर-धनुष छाप लेकर चुनाव मैदान में थे. बताते चले कि सारठ में झामुमो की टिकट पर चुन्ना सिंह को प्रचंड मत मिलने से लोग उत्साहित है, वैसे माने तो चुन्ना सिंह का राजनीति सफर चुन्ना ने 1977 में शुरू किया था. पहली बार 1977 में बभनगामा पंचायत से निर्विरोध मुखिया फिर निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुने गए थे. 1980 में पहली बार विधायक प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए, जिसमें शिकस्त मिलने के बाद पुनः 1985 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहकर झामुमो प्रत्याशी स्व अभय चरण लाल को हराया था. इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर 1990, 1995 में लगातार हैट्रिक जीत के पुनः वर्ष 2000 में बीजेपी के टिकट में मैदान में आये, जिसमे शिकस्त मिली. पुनः 2005 में राजद की टिकट में खड़े होकर जीत दर्ज की. पुनः 2009, 2014 एवं 2019 में हार के बाद पुनः 23 नवंबर 2024 को झामुमो से जीत मिलने के बाद सारठ की जनता काफी उत्साहित हैं. सारठ में चर्चा आम है कि इलाके में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा का भी आयोजन हुआ. बावजूद चुन्ना सिंह को रोकने में असमर्थ रहा. बुजुर्ग मतदाताओं में चुन्ना सिंह के प्रति गहरा लगाव था और सभी जीत की दुआ कर रहे थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि एक रिकॉर्ड मतों से चुन्ना सिंह ने शानदार वापसी की. वहीं, चुन्ना सिंह की जीत से सभी वर्गों में खुशी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version