देवघर : जमीन कारोबारी शशि सिंह ने ट्रेन का आगे कूद कर दे दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद गुरुवार की देर रात 11 बजे के बाद परिजनों ने देवघर श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. छोटे भाई संतोष सिंह ने दी मुखाग्नि दी. इससे पहले मोकामा से उसके कई परिजन देवघर पहुंचे.
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी जमीन कारोबारी शशि सिंह (32) ने जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जसीडीह रेलवे प्लेटफार्म संख्या-दो पर बैठकर शशि किसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पूर्वा एक्सप्रेस के आने की सूचना हुई. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची, मृतक भी दूसरे प्लेटफार्म से उठकर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ गया और फिर जैसे ही ट्रेन की गति थोड़ी कम हुई उसने अपने सिर को पटरी पर रख कर सो गया. ट्रेन के चलते ही उसका सर धड़ से अलग हो गया. इस बीच प्लेटफार्म पर काफी भीड़ जमा हो गयी.
पॉकेट से मिले मोबाइल से परिजनों को दी सूचना
घटना की सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर स्थित आरपीएफ के जवान फौरन वहां पहुंचे और शव को ट्रैक से हटाकर मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल जब्त किया. मृतक के मोबाइल से पहले उसके घरवालों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन समेत उसके साथी फौरन जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद जीआरपी ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया और देर शाम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को प्लेटफार्म नंबर एक के डाउन ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पाकर जीआरपी इंस्पेक्टर मो तारिक अनवर, एएसआइ धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरपीएफ एसआइ नंदिता विश्वास, एएसआइ कमलेश कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
छानबीन में जुटी रेल पुलिस
जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक खड़ी थी. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि ट्रेन खुलते ही शशि रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. घटना को लेकर जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Also Read: मुख्यमंत्री आज गोड्डा-देवघर में, कल 250 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास