शौचालय में नवजात को छोड़ने वाली युवती का मिला सुराग

संवाददाता, देवघर: बाबा मंदिर के महिला शौचालय में नवजात को छोड़ने वाली युवती और उसके साथ आये युवक का पुलिस ने पता लगा लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:38 PM

संवाददाता, देवघर:

बाबा मंदिर के महिला शौचालय में नवजात को छोड़ने वाली युवती और उसके साथ आये युवक का पुलिस ने पता लगा लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के सहारे पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली है. जानकारी के अनुसार युवक मंदिर इलाके में ही किसी दुकान में काम करता था. पुलिस ने दुकान में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि नवजात की बरामदगी के बाद से ही युवक लापता है. दुकान के मालिक से युवक का पूरा पता तथा उसके बारे में अन्य जानकारी जुटा ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है आखिर नवजात को छोड़ने की क्या मजबूरी रही होगी. बाबा मंदिर के थानेदार अनिल कुमार ने पर बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. उद्भेदन होने के बाद पूरी जानकारी दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, दो से तीन दिन के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version