16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Shiv Yatra: केके स्टेडियम से टावर चौक, चांदनी चौक होते हुए बाबा मंदिर पहुंचेगी शिव बारात, ये है रूट

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शिव बरात रूट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केकेएन स्टेडियम, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक आदि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Shiv Barat Deoghar Route: बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिव बारात का रूट तय हो गया. प्रशासन की ओर से रूट मैप जारी कर दिया गया है. झारखंड हाईकोर्ट का फैसला भी आ चुका है. इसके साथ ही तय हो गया कि शिव बारात पुराने मार्ग पर ही निकलेगी. देवघर के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रूट लाइन का निरीक्षण कर लिया है. उपायुक्त ने सड़क किनारे बैरिकेडिंग को मजबूत करने का निर्देश दिया है.

ये है शिव बारात का रूट

शिव बारात केके स्टेडियम से निकलने के बाद फव्वरा चौक, रामजानकी मंदिर मोड़, बाजला चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार, भैरो बजार, बुधराम साह चौक, एसबी राय रोड, अवंतिका गली, कन्या पाठशाला होते हुए फव्वरा चौक, विद्यापति चौक, डोमासी, नरसिंह सिनेमा, शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब द्वार से बाबा मंदिर पहुंचेगी.

सड़क किनारे बैरिकेडिंग को करें मजबूत : डीसी

डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शिव बरात रूट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केकेएन स्टेडियम, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक आदि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी ने शिव बारात मार्ग में नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के लिए की गयी बैरिकेडिंग को और मजबूत करने को कहा.

Also Read: Mahashivratri 2023: रंग‐बिरंगी रोशनी से सजी बाबा नगरी, सुबह से ही जलार्पण के लिए उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
टेलीफोन तार का फिर से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश

डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए नगर निगम, पीएचइडी, फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरे रूट लाइन में बिजली व टेलीफोन तार का फिर से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया.

इन जगहों का भी डीसी ने किया निरीक्षण

डीसी ने बाबा मंदिर समेत सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, चिल्ड्रेन पार्क, शिवराम झा चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज व बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया. मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, डीआरडीए डायरेक्टर परमेश्वर मुंडा, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसओ अमित कुमार, एसडीपीओ पवन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें