Loading election data...

देवघर : भव्य तरीके से निकलेगी शिव बारात, बॉलीवुड के कलाकार होंगे शामिल

अगहन मास अमावस्या तिथि पर बाबा मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर मां काली की पूजा का आयोजन किया गया. मंगलवार को रात के आठ बजे से सभी जगहों पर मां की पूजा शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 12:15 AM

देवघर : आठ मार्च को शिवरात्रि है. 2023 से बेहतर 2024 में देवघर की शिव बारात निकालने की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को शिवरात्रि महोत्सव समिति के वरीय सेवायत व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के निर्देश पर महेशमारा स्थित सुनील खावड़े के आवास पर शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक हुई. बैठक में शिव बारात की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. इस बैठक में शिव बारात का रूटलाइन सहित रूट लाइन में सजावट व समय सीमा के अंदर भव्यता के साथ बारात निकालने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गयी. रूटलाइन में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाओं के साथ बारात निकाली जायेगी. बैठक में बताया गया कि इस शिवरात्रि के तीन दिन पूर्व से ही प्रतिदिन शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम सहित शिव बारात में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे, इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायेगी. बारात में सभी शिव भक्तों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बैठक में समाजसेवी सुनील खवाड़े, शेषाद्री दुबे, बीरेंद्र सिंह, मुकेश पाठक, पिंटू तिवारी, हरिकिशोर सिंह, अभय आनन्द झा, देवता पाण्डेय, प्रकाश भारद्वाज, अजय खवाड़े, दीपक दुबे, रोहित पाण्डेय, ब्रह्मदेव राउत, टुनटुन राउत, मनोज पाण्डेय आदि थे.


अमावस्या पर बाबा मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर हुई काली पूजा

अगहन मास अमावस्या तिथि पर बाबा मंदिर सहित दर्जनों जगहों पर मां काली की पूजा का आयोजन किया गया. मंगलवार को रात के आठ बजे से सभी जगहों पर मां की पूजा शुरू की गयी. देवघर बाबा मंदिर के भीतरखंड में स्थित दुर्गा मंडप परिसर में पुजारी कुमुद खवाड़े व आचार्य अमरनाथ खवाड़े ने विधिवत मां के प्रतिमा को वेदी पर स्थापित करने के बाद प्राण-प्रतिष्ठा कर तांत्रिक विधि से पूजा शुरू की. यह पूजा करीब दो बजे रात तक चली. इस दौरान कुंवारी पूजा के बाद मां को छप्पन भोग अर्पित कर हवन के साथ पूजा को संपन्न किया गया. वहीं सभी जगहों में देर रात ढाई बजे तक कलश का विसर्जन किया गया. बाबा मंदिर के अलावा घड़ीदार मंडप, बिलासी, अभया दर्शन, हरलाजोड़ी, हाथी पहाड़, गढ़वाटोली, जलसार रोड, बीएन झा रोड, कटाल वन, भैरव घाट सहित दर्जनों जगहों पर मां की पूजा की गयी. पूजा को सफल बनाने के लिए बाबा मंदिर में आदित्य फलहारी, राजनारायण श्रृंगारी, दिनेश मिश्रा, शशि मिश्रा, रमेश मिश्रा, हरिलाल पांडे, संतोष पांडे, चंदन कुमार, महाकाल सिंह, नंदलाल झा, श्री राम झा आदि लगे रहे.

Also Read: देवघर : क्लास रूम में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे

Next Article

Exit mobile version