पुरानी परंपरा के साथ निकलेगी शिव बारात, अध्यात्म की दिखेगी झलक

देवघर में 26 फरवरी को केकेएन स्टेडियम से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकलेगी. इस वर्ष शिव बारात में पूरी तरह अध्यात्म व सनातन संस्कृति की झलक दिखेगी. साधु, संत व अघोरी सहित कई झांकियों शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:20 PM

संवाददाता, देवघर : शिवरात्रि महोत्सव समिति, देवघर की ओर से इस वर्ष भी शिव बारात भव्यता के साथ निकाली जायेगी. यह जानकारी समिति के संयोजक बाबा बलियासे व अभय आनंद झा ने शिवधाम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से दी. श्री बलियासे ने बताया कि शिव बारात के अध्यक्ष बाबा बैद्यनाथ हैं. बाबा बैद्यनाथ की प्रेरणा से देवघर में पिछले दो वर्षों से बगैर किसी चंदा के शिव बारात भव्य तरीके से निकाली जा रहा है. इस वर्ष भी पुरानी पंरपरा के साथ 26 फरवरी को बाबा बैद्यनाथ की अध्यक्षता में शिव बारात निकाली जायेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस बार भी देवघर के इस भव्य आयोजन में सहयोग करेंगे. बलियासे ने बताया कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष व महामंत्री से पत्र के जरिये इस शिव बारात के आयोजन के लिए सहयोग मांगा गया है. अध्यक्ष व महामंत्री ने शिव बारात के आयोजन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. इस शिव बारात की अगुवाई पंडा धर्मरक्षिणी सभा करेगी. इसके साथ-साथ देवघर के सभी समाज के लोग इस शिव बारात के सफल आयोजन में पहले की तरह मदद करेंगे.

शिव बारात में सनातन संस्कृति की झांकियां रहेंगी खास

अभय आनंद झा ने बताया कि सांसद डॉ निशिकांत के सहयोग से बाबा बलियासे के नेतृत्व में देवघर में शिव बारात पुराने रूट से निकाली जायेगी. हर वर्ष शिव बारात निकालने में प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है. इस वर्ष भी पुराने रूट में शिव बारात निकालने में प्रशासन का सहयोग रहेगा. एसडीओ को शिव बारात निकालने के लिए लिखित रूप से सूचना दी गयी है तथा 26 फरवरी को केकेएन स्टेडियम से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकालने का आदेश देने का आग्रह किया गया है. इस वर्ष शिव बारात में पूरी तरह अध्यात्म व सनातन संस्कृति की झलक दिखेगी. महाकुंभ के तर्ज पर साधु, संत व अघोरी सहित कई झांकियों में अध्यात्म व सनातन संस्कृति की झलक दिखेगी. शिव बारात के लिए चंदन नगर से लाइट भी बुक कर लिया गया है. इस मौके पर पिंटू तिवारी, देवता पांडेय, हरिकिशोर सिंह, कुंदन झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version