संवाददाता, देवघर : शाकंभरी दुर्गा पूजा समिति, वीआइपी लॉज के तत्वावधान में शनिवार से शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा मातृ मंदिर चौक से होते हुए बिलासी टाउन, लक्ष्मीपुर चौक, टावर चौक होते हुए आजाद चौक से बाबा मंदिर में परिक्रमा कर यज्ञ स्थल पर शोभायात्रा का समापन किया गया. शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, घोड़े, धर्म ध्वजा, कीर्तन मंडली व विभिन्न देवी देवताओं की जीवंत झांकी के साथ दर्जनों लोग शामिल थे. शनिवार की सुबह कलश यात्रा निकली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शिवगंगा तट पर कलश भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगी. इसके बाद नौ दिवसीय शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ शुरू किया जायेगा. इसमें मुख्य यजमान मिथिलेश झा व उनकी पत्नी पूनम देवी होंगी. वहीं यज्ञ के आचार्य चिंतामणि कर्म्हे के द्वारा यज्ञ शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है