21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन पूर्णिमा पर हुआ शिवाभिषेक व गायत्री महामंत्र

जसीडीह के डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में सावन पूर्णिमा के अवसर पर शिवाभिषेक व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में सावन पूर्णिमा के अवसर पर शिवाभिषेक व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने हवन में शामिल होकर आहुति दी. इसके साथ ही शिव परिवार का आवाहन, पूजन व वैदिक विधि-विधान से महाभिषेक स्नान संपन्न हुआ तथा गायत्री महामंत्र, मृत्युंजय महामंत्र, महाकाल गायत्री मंत्र, महाशक्ति गायत्री मंत्र से आहुतियां दीं. इस दौरान जिला उप-समन्वयक उमाकांत राय ने कहा कि शिव के महामृत्युंजय स्वरूप से ही साधक अकाल मृत्यु से दीर्घायु जीवन की ओर अग्रसर है.शिव का अर्थ कल्याण हैं.इस दौरान यज्ञस्थल पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधी. इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी महेंद्र प्रसाद यादव, उदय शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, जगन्नाथ महतो, बबिता सिंह, कंचन, नीलू सिंह, निशा कुमारी, कांति देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें