Deoghar news : श्याम कीर्तन मंडल में शिव महापुराण कथा की शुरुआत
श्रीश्याम कीर्तन मंडल में शनिवार से सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा की शुरुआत हुई, जिसमें कथा वाचक ने शिव महापुराण और बिल्व पत्र की महिमा बतायी.
संवाददाता, देवघर . श्रीश्याम कीर्तन मंडल में शनिवार से सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा की शुरुआत हुई है. यह आयोजन श्रीश्याम जनकल्याणार्थ मनुश्री चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) खाटू श्यामजी के सहयोगार्थ श्री श्याम मंदिर प्रबंधन की ओर से किया गया है. इस दौरान रतनगढ़ के मनुश्री महाराज ने श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत की. इसके पहले मान राजकुमार शर्मा ने सपत्नी के साथ श्रीशिव महापुराण की पोथी का पूजन किया. उसके मनुश्री महाराज ने कथा शुरू की. उन्होंने कहा कि शिव का अर्थ ही कल्याण है, जो व्यक्ति शिव का नाम लेता है, उस जीव का कल्याण हो जाता है. इसलिए हर जीव को भगवान शिव का नाम सदैव लेते रहना चाहिए. उन्होंने कहा की श्रीशिव महापुराण में 24000 श्लोक है व सात संहिताएं हैं. इसमें सर्वप्रथम भगवान शिव ने इसी शिव महापुराण में करोड़ों श्लोक लिखें बाद में वेदव्यास 24000 श्लोक में इसका निरूपण किया. उन्होंने ने कहा कि कलयुग में जो व्यक्ति भगवान शिव का नाम लेता है, भगवान शिव का स्मरण करता है, भगवान शिव का पूजन करता है उसके सभी पापों अक्षय होता है. उन्होंने कहा कि महामृत्युंजय जाप, रुद्राक्ष व बिल्व पत्र की महिमा का वर्णन कोई नहीं कर सकता, जो जीव बिल्व पत्र लगाता है, बिल्व वृक्ष का एक पेड़ लगाता है, उसको एक करोड़ मंदिर बनाने का सौभाग्य मिलता है. बिल्व वृक्ष भगवान शिव को बहुत प्रिय है, बिल्व वृक्ष के नीचे बैठकर की गयी पूजा, उपासना, साधना किया गया भजन अक्षय हो जाता है. इसलिए हर जीव को अपने जीवन में एक बिल्व वृक्ष का पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है