तीन दिवसीय शिवायन अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में जिले के साहित्यकार हुए शामिल
हरिद्वार में संपन्न हुआ साहित्योदय का भव्य शिवायन साहित्य महोत्सव
मधुपुर. अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के तत्वावधान में हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय शिवायन अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में मधुपुर, देवघर के अलावा देश-विदेश के दर्जनों साहित्यकारों व कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने किया. वहीं, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी शामिल हुए. इस अवसर पर श्री कोश्यारी ने रचनाकारों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि साहित्योदय राष्ट्र चेतना का अलख जगाने का अभूतपूर्व कार्य कर रहा है. उन्होंने देशभर से आये रचनाकारों को सकारात्मक सृजन और भारतीय संस्कृति पर नवाचार करने की अपील की. आचार्य देवेन्द्र कुमार देव ने भाषा, शिल्प और प्रस्तुति पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार आये रचनाकारों से हरिद्वार पर सृजन करने की अपील की. उन्होंने साहित्योदय के इस आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए साहित्य के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर शिवायन महाकाव्य, सत्य साधना, गङ्गा, महक माटी की, लफ्ज मुसाफिर, अंगूठे की मौत, कथामाल्य, मन के अंगना में, दोहा दर्पण समेत कई पुस्तकों का विमोचन हुआ. काव्याभिषेक में प्रख्यात गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, आचार्य देवेंद्र कुमार देव, वीणा शर्मा सागर, सुनील साहिल, पंकज प्रियमव लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों ने काव्यपाठ किया. मौके पर राकेश रमण, पंकज भूषण, किशोरी भूषण, शोभा पाराशर, अर्चन झा, अनिल अग्रवाल, डाॅ इंदु अग्रवाल, सुनील पराशर, सुशील झा, अनिता सोनी, हेमा आर्या, निशा अतुल्य, डाॅ रजनी शर्मा, डाॅ प्रियम्बदा मिश्रा, कीर्ति मेहता, सुदेष्णा सामंत आदि मौजूद थे. ————————— हरिद्वार में संपन्न हुआ साहित्योदय का भव्य शिवायन साहित्य महोत्सव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है