Loading election data...

यह चुनाव झारखंड खासकर संथाल को बचाने का चुनाव है : शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की और राज्य की हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:38 PM

करौ . केंद्र सरकार के कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव झारखंड व संथाल को बचाने का चुनाव है. वह मधुपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में करौं के प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूल मैदान में चुनावी सभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां बंगलादेशी घुसपैठिए आ रहे है. घुसपैठिए आधार कार्ड व वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कर जमीन खरीद रहे है और आदिवासी से शादी करते है, जिस कारण आदिवासियों की संख्या 44 से 28 प्रतिशत रह गयी है. आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को सरंक्षण दे रही है. वोट बैंक के लिए झारखंड की अस्मिता बेची जा रही है. कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे. हेंमंत सोरेन बालू, पत्थर, नौकरी सब खा गये हैं. भाजपा की सरकार बनते ही बालू फ्री कर दिया जायेगा. झारखंड में पेपर लीक सरकार के गुर्गे द्वारा किया जाता है. नेताओं के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ रूपये निकलते है. भाजपा सरकार बनते ही लूटने व नौकरी बेचने वाले का पेट फाड़कर पैसा निकालने का काम करेंगे. पांच लाख युवाओं को स्वरोजगार, महिलाओं को प्रति माह 21 सौ रुपये दिये जायेंगे. कहा कि इस बार चूक नहीं होनी चाहिए. इसलिए सभी भाजपा की सरकार बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. वहीं गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पीछे रही. यह आखिरी मौका है. जात पात व आपसी मतभेद को भुलाकर यहां से भाजपा प्रत्याशी को जिताना है. मौके पर सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, विश्वनाथ रवानी, मोती सिंह, बलवीर राय, ऋषि सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, राहुल सिंह, मोहन कुमार, श्यामदेव चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version