पीडीएस डीलरों को झटका, विभाग खुद बंटवायेगा राशन

डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चंद्र झा हमलोग किसी भी हालत में बिना मांग के हड़ताल को वापस लेने वाले नहीं हैं. ई-पॉश मशीन व भार मापक यंत्र जमा करने जहां तक बात है, तो सरकार हम डीलरों का अबतक का बकाया कमिशन का भुगतान कर दे, तो हमलोग सबकुछ जमा कर देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2024 2:19 AM

देवघर : राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये पीडीएस डीलरों को सरकार ने झटका दिया है. लाभुकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसके लिए सरकार अब खुद से राशन वितरण कराने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सभी डीएसओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. इसमें कहा है कि डीलर एक जनवरी से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं, इसके कारण लाभुकों को खाद्य एवं अन्य वस्तु सप्लाई में रुकावट होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में लाभुकों को अनाज ससमय मिले, इसके लिए सभी जिले में डीलरों से ई पॉश मशीन, भार मापक यंत्र व अवशेष अनाज को जमा कर निकाय व पंचायत स्तर पर अपने व्यवस्था के तहत अनाज वितरण कराने का निर्देश दिया है. साथ ही वितरण के लिए की गयी तैयारी के बारे में पूरी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

क्या कहते हैं डीलर संघ के अध्यक्ष

डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चंद्र झा हमलोग किसी भी हालत में बिना मांग के हड़ताल को वापस लेने वाले नहीं हैं. ई-पॉश मशीन व भार मापक यंत्र जमा करने जहां तक बात है, तो सरकार हम डीलरों का अबतक का बकाया कमिशन का भुगतान कर दे, तो हमलोग सबकुछ जमा कर देंगे. इसके पहले कुछ जमा नहीं किया जायेगा.

Also Read: देवघर : खुलेआम घूम रहे आरोपित, दे रहे धमकी

Next Article

Exit mobile version