कपड़ा व्यवसायी की दुकान में लगी आग, घटना के कारणों की पुलिस कर रही जांच
मधुपुर के कालीमंडा रोड स्थित थोक कपड़ा व्यवसायी की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति होने की बात सामने आ रही है. दमकल ने घटना की सूचना मिलने पर काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी.
मधुपुर . शहर के काली मंडा रोड स्थित सत्यबाबू लेन मार्ग में थोक कपड़ा व्यवसायी बालाजी टेक्सटाइल प्रतिष्ठान में बीती रात रहस्यमय ढंग से आग लग गयी. आगजनी से लाखों की क्षति का अनुमान है. आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में एससी मुखर्जी रोड कुंडू बंगला निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल ने पुलिस को लिखित सूचना देकर कहा है कि बालाजी टेक्सटाइल में वह भी एक पार्टनर है. रोजाना की तरह वह प्रतिष्ठान को नौ बजे रात को बंद करके घर चले गये. शुक्रवार की सुबह 5:30 बडे प्रतिष्ठान के अगल- बगल के लोगों से सूचना मिली कि आपके दुकान में आग लग गयी है. दुकान से धुआं निकल रहा है. सूचना मिलते ही दुकान जाकर खोला तो देखा कि दुकान में आग लग गयी है, जिसकी लपटें ऊपरी तल्ला तक पहुंच गयी थी. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने पुलिस को बताया आग कैसे लगी, क्या- क्या क्षति हुई है. इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है