जिले में पीडीएस दुकानों की कमी जल्द होगी दूर
जिले में पीडीएस दुकानों की कमी दूर होगी. विभाग ने सभी जिलों से खाली स्थानों पर पीडीएस दुकानों को चालू करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं.
संवाददाता,देवघर. जिले में पीडीएस दुकानों की कमी दूर होगी. विभाग ने सभी जिलों से खाली स्थानों पर पीडीएस दुकानों को चालू करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. इस संबंध में डीसी विशाल सागर ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि कई पीडीएस दुकानों के डीलर्स की मृत्यु हो गयी है और कुछ के लाइसेंस रद्द हो चुके हैं या उन्हें सरेंडर कर दिया गया है. ऐसे में लाभुकों को दूसरी दुकानों में टैग किया गया है, जिसके कारण उन्हें राशन प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंडों में पीडीएस दुकानों की आवश्यकता के आधार पर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है. जिले में कुल एक हजार पीडीएस दुकानों में से केवल 940 का संचालन हो रहा है. शेष दुकानों के मामले में डीलर्स की मृत्यु या लाइसेंस रद्द होने की स्थिति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है