राजकीय कृत मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पठन- पाठन हो रहा है प्रभावित
मधुपुर के अब्दुल अजीज रोड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर परड़ रहा है. मात्र दो शिक्षकों के भरोसे 293 बच्चे पठन-पाठन करते हैं.
मधुपुर .शहर के अब्दुल अजीज रोड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय नगर पालिका में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय में मात्र दो शिक्षकों के भरोसे ही 293 नामांकित बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है. विद्यालय में कुल 13 पद स्वीकृत है, जिसमें एक प्रधानाध्यापक व 12 सहायक शिक्षक के पद शामिल है. वर्ष 2021 तक इस विद्यालय में आठ शिक्षक कार्यरत थे. विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में कुल 10 कमरे है. एक कमरे में आईसीटी कंप्यूटर लैब है. लेकिन कंप्यूटर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. इधर अंतर जिला स्थानांतरण में एक शिक्षिका ने अपना स्थानांतरण अन्य जिला में करा लिया है. इनके जाने के बाद शिक्षकों की और कमी हो जायेगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है, जिन स्कूलों से शिक्षक व शिक्षिका का अंतर जिला स्थानांतरण हुआ है वहां निश्चित रूप से शिक्षकों का पदस्थापन करना है. शहरी क्षेत्र में रहने के कारण विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति काफी अधिक रहती है. वहीं शिक्षकों की कमी के संबंध में प्रभारी प्राचार्य मो फरीदउद्दीन ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.. इसकी लिखित सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय के संचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है