20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News Today: निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, 40 पीडीएस दुकानदारों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस

देवघर के डीएसओ अमित कुमार ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर 40 पीडीएस दुकानदारों को खाद्य आपूर्ति अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर शो-कॉज किया गया है. एक सप्ताह के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा गया है.

देवघर जिले में 9 मार्च को 40 पीडीएस दुकानों में हुई निरीक्षण की रिपोर्ट आपूर्ति विभाग को मिल गयी है. निरीक्षण में गड़बड़ियां मिलने पर डीएसओ अमित कुमार ने जिले के 40 पीडीएस दुकानदारों को शो-कॉज किया है. अलग-अलग टीम द्वारा किये गये निरीक्षण में मुख्य रूप से अनाज उठाव, कार्ड धारियों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी एवं आधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गयी थी. जांच में कई जगह दुकानें बंद मिलीं. साथ ही जहां दुकानें खुली थी और अनाज का स्टॉक कम पाया गया है, डीएसओ ने ऐसे दुकानदारों से एक सप्ताह के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा है.

इन दुकानदारों को हुआ शो-कॉज 

  • देवघर : चांद एसएचजी (मानिकपुर), हमारी एसएचजी (अंधरीगादर), बलराम शर्मा ( पतारडीह ), गोपाल राजहंस ( कुशमील ).

  • मोहनपुर : शबरम देवी ( बांक ), सुमन एसएचजी ( हरकट्टा ), नीलकमल एसएचजी ( रढ़िया ).

  • सोनारायठाढ़ी : प्रगति एसएचजी ( ढोलपहरी ), मां तारा एसएचजी ( ताराजोरा ), जीवन झरना एसएचजी ( मकरा ), फिलिप हेंब्रम ( महापुर ).

  • सारवां : शांति देव्या, केलू मांझी, केशव प्रसाद राय व जयकांत राय.

  • देवीपुर : नरेंद्र पासवान( रामूडीह ), मुकेश भारती ( बिरनियां ), उजाला एसएचजी-2( टटकियो ), भीमलाल बर्णवाल ( धोबाना ).

  • मधुपुर : फदान दास (लखनुआ), मनमोहन सिंह ( बिलनी ) मुख्तार आलम व मो जैनुद्दीन( कियाजोरी).

  • करौं : लक्ष्मण प्रसाद साह ( सिरसा ), रतन कुमार राय ( बदिया ), बरजंग एसएचजी ( बिरनगड़िया ) व ग्राम विकास एसएचजी (कसैया).

  • मार्गोमुंडा : गोपाल मंडल ( फागो ), हरिजन एसएचजी ( केंदुआटांड़ ), श्वेता एसएचजी ( रामपुर ) व नूरी एसएचजी (बनसिमी ).

  • सारठ : बमशंकर यादव( बोचबांध ), आदिवासी एसएचजी ( दुमदुमी ), कस्तुरबा एसएचजी (कैराबांक ) व चंद्रिका एसएचजी ( पथरड्डा ).

  • पालोजोरी: रसिक हेंब्रम ( कोलगी ), साक्षी एसएचजी ( विराजपुर ), सलीम अंसारी( खोरपा पाड़ा) व संजय कुमार सिंह ( विशनपुर )

देवघर के डीएसओ अमित कुमार ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर 40 पीडीएस दुकानदारों को खाद्य आपूर्ति अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर शो-कॉज किया गया है. एक सप्ताह के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें