13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर राशन नहीं देने वाले एक दर्जन डीलर से शो-कॉज

देवघर नगर निगम क्षेत्र के वैसे 12 डीलर, जिन्होंने आदेश के बाद भी राशन का वितरण नहीं किया है, उन्हें शो-कॉज जारी कर दो दिनों के अंदर विभाग में आकर लिखित रूप से जवाब देने के लिए निर्देश दिया है.

संवाददाता, देवघर : ग्रीन राशन कार्डधारियों के लिए अक्टूबर 2023 के आवंटित अनाज वितरण करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी, लेकिन वितरण की गति धीमा होने के कारण समीक्षा के बाद तिथि में विस्तार करते हुए 10 सितंबर तक शत-प्रतिशत वितरण करने का आदेश जारी किया गया. बावजूद डीलरों के द्वारा राशन वितरण नहीं करने से हो रही परेशानी को देखते हुए एमओ ने डीलरवार ग्रीन कार्डधारियों के बीच वितरण की समीक्षा कर डीएसओ को रिपोर्ट दी है. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर डीएसओ नरेश रजक ने नगर निगम क्षेत्र के वैसे 12 डीलर, जिन्होंने आदेश के बाद भी राशन का वितरण नहीं किया है, उन्हें शो-कॉज जारी कर दो दिनों के अंदर विभाग में आकर लिखित रूप से जवाब देने के लिए निर्देश दिया है. कहा गया है कि राशन वितरण के लिए समय का विस्तार किया गया तथा बार-बार मौखिक रूप से समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया. चार सितंबर को जब ऑनलाइन वितरण की रिपोर्ट देखी गयी, तो ग्रीन कार्डधारियों को अक्टूबर 2023 का आपकी दुकान से वितरण शून्य पाया गया. ये नियम के विरुद्ध है. क्यों नहीं आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाये.

इनलोगों के विरुद्ध जारी हुआ नोटिस

निगम क्षेत्र में मीरा देवी, वार्ड नंबर 01 नीलम देवी, वार्ड नंबर 20 महेंद्र प्रसाद केशरी, वार्ड नंबर 27 केदार केशरी, वार्ड नंबर 20 जनक लाल खवाड़े, वार्ड नंबर 17 अब्दूल कलाम एसएसजी, वार्ड नंबर 03 बड़ी एसएसजी, वार्ड नंबर 15 मां काली एसएसजी, वार्ड नंबर 26 मां काली एसएसजी, वार्ड नंबर 05 पार्वती एसएसजी, वार्ड नंबर 13 मां तारा एसएसजी तथा सूरज एसएसजी को नोटिस जारी किया गया है.

—————————————-

– राशन वितरण करने की अंतिम तिथि आज

– डीएसओ ने दो दिन के अंदर मांगा लिखित जवाब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें