संवाददाता, देवघर : डीएसओ नरेश रजक ने जिले के सभी पीडीएस दुकानों की जांच करानी शुरू कर दी है तथा डीलर के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. डीएसओ ने प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर देवघर प्रखंड अंतर्गत कोंकरीबांक तथा मधुपुर प्रखंड अंतर्गत पटवाबाद पंचायत के गांदलीटांड़ में संचालित पीडीएस दुकान मौसमी एसएचजी को शो-कॉज जारी कर शनिवार को विभाग में शरीर आकर लिखित रूप से जवाब देने का निर्देश दिया है. डीएसओ ने जिक्र किया है कि कोंकरीबांक के डीलर रामेश्वर सोरेन के विरुद्ध लाभुकों के द्वारा कई आरोप लगाये गये हैं. प्राप्त आरोपों के विरुद्ध जांच कराने में पाया गया कि इनका वितरण भी ठीक नहीं है. एनएफएस के तहत अधिकतम 72 फीसदी के करीब व न्यूनतम 51 फीसदी के करीब ही वितरण किया गया है. वहीं ग्रीन कार्डधारियों का वितरण प्रतिशत अधिकतम 41 फीसदी के करीब च वर्तमान दो माह के वितरण की रिपोर्ट शून्य पायी गयी है. यह गंभीर बात है. वहीं मौसमी एसएचजी की जांच में पाया गया कि नियमानुसार दुकान का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाना है, लेकिन सदस्यों के पतियों के द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा है. इसक जवाब नहीं देने पर दोनों डीलरों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.हाइलाइट्स – एक को कम वितरण व लाभुक से अच्छा व्यवहार नहीं करने तथा पतियों के द्वारा दुकान संचालन मामले में शो-कॉज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है