13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2021 : देवघर के बाबा मंदिर के आसपास और रूटलाइन में 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगा उड़नदस्ता दल

Shravani Mela 2021 (देवघर) : कोविड संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्तमान में देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः रोक है. ऐसे में श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने की स्थिति में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे.

Shravani Mela 2021 (देवघर) : कोविड संक्रमण और संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्तमान में देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः रोक है. ऐसे में श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने की स्थिति में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. इस बात की जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर के आसपास और रूटलाइन में 24 घंटे उड़नदस्ता दल एक्टिव रहें.

24 जुलाई से फोर्स व दंडाधिकारियों की होगी तैनाती

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बाबा मंदिर और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं की गतिविधियों से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में सीमावर्ती इलाकों, चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रेट व फोर्स 24 जुलाई से तैनात हो जायेंगे. इससे पहले फोर्स व दंडाधिकारियों को ब्रीफ किया जायेगा. ड्रॉपगेट बैरियर पर तीन पाली में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी, ताकि लोगों को मंदिर व शिवगंगा के आसपास इकट्ठा होने से रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिलावासियों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा का इंतजाम किया जायेगा, जिसके माध्यम से बड़े वाहनों को बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी. इसके अलावा झारखंड के अन्य जिले व राज्यों से आने वाले वाहनों को बाहर से ही उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा. वहीं, मंदिर व आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जायेगा. इसमें सभी जिलेवासियों के सहयोग की आवश्यकता है.

Also Read: Shravani Mela 2021 : कोरोना ने फिर बिगाड़ा श्रावणी मेला का उमंग, शिवगंगा व आसपास श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
श्रद्धालुओं से विनम्रता से पेश आयें और गंतव्य की ओर भेजें

समीक्षा के क्रम में उन्होंने सावन में मेला नहीं लगने और मंदिर बंद रहने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिले के अलावा सीमावर्ती इलाकों, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला, सार्वजनिक स्थलों व रेलवे स्टेशनों पर भी बैनर पोस्टर का उपयोग करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें.

एसपी ने कहा : 6 पेट्रोलिंग टीम 24 घंटे रहेगी एक्टिव

बैठक में एसपी धनंजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विभिन्न थानों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. वहीं, 6 पेट्रोलिंग टीम 24×7 चिह्नित क्षेत्रों में एक्टिव रहेगी.

बैठक में DDC संजय सिन्हा, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, AC चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, SDO सह बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव, SDPO पवन कुमार, मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, DPRO रवि कुमार, सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, BDO, सीओ देवघर, मोहनपुर व संबंधित थाना के प्रभारी मौजूद थे.

Also Read: Shravani Mela 2021 : सावन में बाबा बैद्यनाथ का सिर्फ ऑनलाइन दर्शन कर पायेंगे श्रद्धालु, जानें कैसे होगा दर्शन

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें