14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती

Shravani mela 2022: देवघर के डीसी ने निर्देश दिया कि बाबा मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश पूरी तरह वर्जित है. वीआइपी दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. बिना कतार में लगे आउट ऑफ टर्न कोई भी अधिकारी, पुलिस अफसर, जवान या कर्मी खुद या अपने परिजनों को प्रवेश करवाकर दर्शन कराने की कोशिश नहीं करें.

Shravani mela 2022 : देवघर के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण की सुविधा देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसलिए जिन मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वरों की जहां ड्यूटी रहेगी, हर प्वाइंट पर मुस्तैद रहेंगे. ये बातें देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने नंदन पहाड़ ऑडिटोरियम में अधिकारियों को ब्रीफिंग के दौरान कहीं. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में दुम्मा से लेकर खिजुरिया, संपूर्ण मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सेवा भाव से ड्यूटी करें. कार्य में कोताही व अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बाबा मंदिर के निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती होगी.

बाबा मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश पर रखें पैनी निगाह

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश पूरी तरह वर्जित है. इसलिए इस पर पैनी निगाह रखें. राज्य सरकार के निर्देशानुसार वीआइपी दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. साथ ही बिना कतार में लगे आउट ऑफ टर्न कोई भी अधिकारी, पुलिस अफसर, जवान या कर्मी खुद या अपने परिजनों को प्रवेश करवाकर दर्शन कराने की कोशिश नहीं करें. ऐसा करते हुए पाये गये तो चिह्नित कर कार्रवाई होगी. बाबा मंदिर पर कड़ी सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती होगी.

Also Read: Jharkhand News:PM नरेंद्र मोदी के देवघर कार्यक्रम में निर्बाध बिजली को लेकर अधिकारियों को मिले ये निर्देश

बाबा मंदिर में भीड़ जमा नहीं हो

डीसी में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नहीं हो, अफरा-तफरी की स्थिति नहीं हो, जिन्होंने दर्शन कर लिया है, उन्हें बाहर निकालते रहें. भीड़ को रेगूलेट करना जरूरी है. बाबा मंदिर के निकास द्वार से इंट्री नहीं हो, ये भी ध्यान रखें कि मंदिर प्रांगण में बाह्य अरघा में भीड़ स्थिति उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ड्यूटी क्यू कॉम्प्लेक्स और फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था में है, सख्त निगरानी रखें कि क्यू कॉम्प्लेक्स से निकलते समय श्रद्धालु फुट ओवरब्रिज पर दौड़ें नहीं. श्रावणी मेला के दौरान आपसी समन्वय के साथ काम करें. कम्युनिकेशन गैप नहीं रहे, इसका ध्यान रखें.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती

श्रावणी मेले को लेकर करें पूरी तैयारी

डीसी ने 21 अस्थायी ओपी व 11 ट्रैफिक ओपी के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अस्थायी ओपी में पंडाल, पथ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कांवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र, सूचना सह सहायता केंद्र आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर लें. डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद व एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने श्रावणी मेला के दौरान बेहतर समन्वय व सेवा भाव से कार्य करने की बात कही. बैठक में श्रावणी मेला से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, ऑब्जर्वर आदि मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें