देवघर नगर निगम श्रावणी मेला 2022 में कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है. रूट लाइन सहित कांवरिया पथ में 200 टायलेट सीट लगाये जायेंगे. नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूट लाइन सहित कांवरिया पथ में पीएचइडी द्वारा बनाये गये टायलेट बेस पर टायलेट सीट लगाने का निर्णय लिया गया है.
निर्धारित 200 जगहों पर टायलेट सीट लगाने का काम श्रावणी मेला से पहले पूरा किया जायेगा. टायलेट सीट लगाने से कांवरियों व श्रद्धालुओं को नित्यक्रिया में सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्ष से श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने से कांवरिया पथ में टायलेट की स्थिति खराब हो गयी है. टायलेट को दुरुस्त करने के साथ साथ वहां पानी, बिजली आदि का इंतजाम पुख्ता किया जायेगा.
महामारी की वजह से पिछले दो वर्ष से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है. इस बार श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी किया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा कांवरिया पथ में बनाये गये टायलेट खराब हो गये हैं. इसलिए टायलेट बेस पर नये टायलेट सीट लगाये जायेंगे. इसके लिए 200 स्थानों को चिह्नित किया गया है.
– शैलेंद्र कुमार लाल, नगर आयुक्त