29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: बंद रहेंगी 34 शराब दुकानें, चार बार रेस्टोरेंट भी रहेंगे बंद

श्रावणी मेला-2023 को लेकर मेला क्षेत्र के चार बार रेस्टोरेंट और 34 शराब दुकानें चार जुलाई से बंद रहेंगे. हालांकि, मलमास मेला के दौरान बार रेस्टोरेंट और शराब दुकानों के बंद रहने पर ऊहापोह की स्थिति है. उत्पाद विभाग ने डीसी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबध में मार्गदर्शन मांगा है.

श्रावणी मेला-2023 को लेकर मेला क्षेत्र के चार बार रेस्टोरेंट व 34 शराब दुकानें चार जुलाई से बंद रहेंगे. इसके लिए उत्पाद विभाग ने योजना तैयार कर ली है. श्रावणी मेला इस बार दो चरणों में होगा. पहले चरण में 15 दिनों का श्रावणी मेला लगना है. मेला के मध्य अवधि में मलमास लगेगा, इसलिए दूसरे चरण में अगस्त माह में 15 दिनों का श्रावणी मेला होगा. फिलहाल उत्पाद विभाग द्वारा दोनों चरण के श्रावणी मेला के लिए मेला क्षेत्र के शराब दुकानों को बंद करने की योजना तैयार कर ली है. वहीं मलमास मेले के दौरान मेला क्षेत्र की शराब दुकानें व बार रेस्तरां बंद रहेगे या नहीं, इसमें ऊहापोह की स्थिति है. इस संबंध में उत्पाद विभाग ने डीसी सहित विभागीय सचिव व मंत्री को पत्राचार कर मार्गदर्शन मांगा है.

जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग द्वारा तैयार योजना के अनुसार, श्रावणी मेले के प्रथम चरण में चार जुलाई से 17 जुलाई तक व दूसरे चरण के श्रावणी मेले में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक मेला क्षेत्र के 34 शराब दुकानें और दो बार रेस्तरां के अलावा रोहिणी व बैजनाथपुर बाइपास रोड स्थित बंधा का बार रेस्तरां बंद रहेगा. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री के आदेश पर श्रावणी मेला 2017, 2018, 2019 व 2022 में मेला क्षेत्र की शराब दुकानें बंद रखी गयी थीं. उसी आलोक में श्रावणी मेला-2023 में भी मेला क्षेत्र की शराब दुकानों सहित बार रेस्तरां को बंद करने का आदेश उत्पाद विभाग द्वारा जारी किये जाने की तैयारी हो चुकी है.

कौन-कौन शराब दुकानें रहेंगी बंद

निगम क्षेत्र अंतर्गत बसमता, बैजनाथपुर रोड, बाजार समिति, चकाई मोड़ से रेलवे ओवरब्रिज तक की दुकानें, चकाई मोड़ से जसीडीह पुराना सिनेमा हॉल के बीच की दुकान, जसीडीह हटिया से पगला बाबा रोड के बीच की दुकान, पगला बाबा रोड व हटिया रोड व एफसीआई के बीच की दुकान, झौंसागढ़ी, मीना बाजार जलसार रोड, बरमसिया चौक, जटाही मोड़ से रामपुर चौक के बीच की दुकानें, महेशमारा, जमुनाजोर पुल से कुंडा मोड़ के बीच की दुकानें, टावर चौक से बीएलसी लेन की दुकानें, टावर चौक-बीएलसी लेन-बाजला चौक की दुकानें, बाजला चौक से बंपास टाउन की दुकानें, रेलवे स्टेशन से टावर चौक की दुकानें, फव्वारा चौक की दुकान, झौसागढ़ी से मंदिर मोड़ के बीच की दुकानें, प्राइवेट बस स्टैंड से जमुनाजोर के बीच की दुकान, बिजली ऑफिस के समीप की दुकान, रांगा मोड़ के समीप की दुकान, आरआर बक्सी रोड की दुकान, बरमसिया से सत्संग चौक की दुकान, बरमसिया से जटाही मोड़ की दुकान, भुरभुरा मोड़-रामपुर मोड़-बैजनाथपुर चौक के बीच की दुकानें, कास्टर टाउन से कुंडा मोड़ की दुकान, डाबरग्राम से रामचंद्रपुर मोड़ की दुकान, चकाई मोड़ से जसीडीह स्टेशन रोड की दुकान, जसीडीह हटिया रोड से पगला बाबा रोड की दुकान, सुभाष चौक से शंख मोड़ के बीच की दुकान, रोहिणी की दुकान, चौपा मोड़ की दुकान, घोरमारा की दुकान, बुलू बार व रेस्तरां बंधा, वैष्णवी वाहिनी माउंट लाइफ बार रेस्तरां, इंपीरियल हाईट्स रेस्तरां बार व कामता बार और रेस्तरां रोहिणी को श्रावणी मेला के दौरान बंद करने का आदेश उत्पाद विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें