PHOTOS: बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, 4 सोमवारी को चांदी के बर्तन में फिर सजेगा बिल्व पत्र

बाबा बैद्यनाथधाम में बिल्व पत्र प्रदर्शनी लगी. बिल्व पत्र प्रदर्शनी एवं बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है जो आज भी जारी है. विभिन्न समाज की ओर से लगायी गयी बिल्व प्रदर्शनी को चांदी के बर्तनों में सजाकर शहर भ्रमण के लिए निकाला गया. इसके बाद इस बिल्व पत्र को गद्दी पर विराजमान कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 5:16 PM
undefined
Photos: बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, 4 सोमवारी को चांदी के बर्तन में फिर सजेगा बिल्व पत्र 5
चार सोमवारी को बिल्व पत्र का होगा प्रदर्शन

Shravani Mela 2023: देवघर बाबा मंदिर में बेलपत्र प्रदर्शनी एवं बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा वर्षों से चला आ रही है. 17 जुलाई, 2023 को बांग्ला श्रावण के कर्क संक्रांति से सभी दलों द्वारा बाबा भोलेनाथ पर बिल्वपत्र अर्पित किया गया. 24 और 31 जुलाई और सात और 14 अगस्त, 2023 को साेमवार के दिन बिल्व पत्र प्रदर्शित किया जायेगा.

Photos: बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, 4 सोमवारी को चांदी के बर्तन में फिर सजेगा बिल्व पत्र 6
विभिन्न समाज की ओर से आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी

सोमवार को संक्रांति पर विभिन्न समाज की ओर से आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें काली मंदिर में जनरेल समाज एवं देवकृपा वन सम्राट बेलपत्र समाज, तारा मंदिर में बरनेल समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल-एक और मसानी दल-दो एवं शांति अखाड़ा समाज में बिल्व पत्र की प्रदर्शनी लगायी गयी.

Photos: बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, 4 सोमवारी को चांदी के बर्तन में फिर सजेगा बिल्व पत्र 7
शहर भ्रमण के लिए निकाला गया बिल्व पत्र

इसके अलावा राम मंदिर में राजाराम बेलपत्र समाज, आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोकामना राधेश्याम बेलपत्र समाज के दो दलों द्वारा आकर्षक एवं बाबा की त्रिनेत्र के समान अनोखे पहाड़ी बिल्व पत्र की प्रदर्शनी लगायी गयी है. सभी दल के सदस्यों द्वारा शाम लगभग पांच बजे अपने बिल्वपत्र को चांदी के बर्तनों में सजाकर शहर भ्रमण के लिए निकाला गया. इसके बाद गद्दी पर जाकर बिल्व पत्र प्रदर्शित करते दिखे.

Photos: बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, 4 सोमवारी को चांदी के बर्तन में फिर सजेगा बिल्व पत्र 8
शिवगंगा में अलौकिक लेजर शो देख भक्त हो रहे भावविभोर

दूसरी ओर, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा समेत मनाेरंजन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं के लिए लेजर शो की शुरुआत की गयी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व नयी अनुभूति प्राप्त हो सके. इस संबंध में डीसी ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजेक्टर के माध्यम से लेजर शो का आयोजन किया जायेगा, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है. इस अलौकिक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए किया गया है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले सकेंगे. इस दौरान डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version