श्रावणी मेला 2023: इस बार नाग पंचमी और सोमवारी का अद्भुत संयोग, बाबाधाम में लगा भक्तों का रेला

इस बार नाग पंचमी और सोमवारी का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस सोमवारी पर बाबा मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है. कांवरिया पथ में भक्तों का रेला लगा रहा. शिवगंगा से लेकर कांवरिया पथ में भीड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. सोमवारी को लेकर 03 बजकर 51 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है.

By Jaya Bharti | August 21, 2023 10:58 AM
an image

Shravani mela 2023: सावन की सातवीं सोमवारी पर नाग पंचमी और सोमवारी का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस सोमवारी पर बाबा मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसकी झलक रविवार सुबह से ही कांवरिया पथ व रूटलाइन में दिखने लगी थी. रविवार देर रात तक जत्थे में कांवरिये बाबाधाम पहुंचते रहे तथा कांवरिया पथ में भक्तों का रेला लगा रहा. शिवगंगा से लेकर कांवरिया पथ में भीड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. शिवगंगा घाट में स्नान करने वाले कांवरियों को अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया. इस भीड़ को देखते हुए सोमवारी पर बाबा मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक भक्तों के जलार्पण करने की संभावना है.

वहीं रविवार को शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से कांवरिया पथ में आकर्षक कांवर लेकर कांवरिये बाबा का जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते बाबा मंदिर पहुंचते रहे. शिवगंगा में स्नान करने के बाद जल का संकल्प करा सीधे कतार में जाते हुए दिखे. मंदिर का पट खुलने के पूर्व भक्तों की कतार तीन किमी दूर हनुमान टिकरी के पास पहुंच गयी थी. मंदिर का पट खुलने पर कतार पंडित शिवराम झा चौक के पास आकर सिमट गयी. वहीं दिन ढलने के साथ ही भीड़ बढ़ती चली गयी. कांवरियों को जलार्पण लगाने के लिए कतार में प्रवेश कराने की व्यवस्था पंडित शिवराम झा चौक से ही जारी रही.

सुबह सवा तीन बजे खुला मंदिर का पट

बाबा मंदिर का पट हर दिन की तरह आज सुबह भी सवा तीन बजे खोला गया. उसके बाद सबसे पहले मां काली मंदिर में पूजा की गयी. इसके बाद बाबा मंदिर में पुजारी अजय झा ने करीब 20 मिनट तक कांचा जल पूजा की. उसके बाद षोड्शोपचार विधि से बाबा भोलेनाथ की पूजा की गयी. इस पूजा में विभिन्न प्रकार की पूजा सामग्रियां अर्पित कर बाबा का दुग्धाभिषेक के बाद बाबा को भोग लगाया गया. राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर सोमवारी को लेकर 03:51 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर रुटलाइन के अलावा अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण में उपस्थित हैं. साथ ही नंदन पहाड़ से होकर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कर रहे है.

भीड़ बढ़ने से प्रशासन अलर्ट, देवघर पहुंचे एक लाख से अधिक श्रद्धालु

मलमास के समापन के बाद सावन के दूसरे पक्ष की सोमवारी आज है. सोमवारी के साथ-साथ नाग पंचमी का विशेष दिन होने के कारण देवघर में श्रद्धालुओं की संख्या रविवार शाम से ही बढ़ गयी है. रविवार देर शाम तक सुल्तानगंज से जल लेकर एक लाख से अधिक भक्त देवघर पहुंच चुके हैं. भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में डेढ़ लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है. कांवरिया पथ पर दोपहर तीन से से कांवरियों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. कांवरिया पथ पर किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. बाबा मंदिर से 10 किलोमीटर दूर तक पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को रविवार रात से ही कतार में पूरी चौकसी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. कांवरिया रूटलाइन में होल्डिंग प्वाइंट बनाये गये हैं, यहां सुविधा बढ़ा दी गयी है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए कांवरिया रूटलाइन में मोबाइल एंबुलेंस को भी एक्टिव कर दिया गया है. रविवार सुबह 04:13 बजे से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण शुरू हुआ व देर शाम तक भक्तों ने अरघा से जलार्पण किया.

कतार में लगने वाले सभी भक्त करेंगे जलार्पण : डीसी

देवघर डीसी विशाल सागर ने कांवरिया पथ पर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने बाबा मंदिर, कांवरिया पथ व रूटलाइन का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों एक्टिव रहते हुए कतार की पल-पल खबर अपडेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि सेवा भावना से भीड़ का नियंत्रण संयमित तरीके से करना है. कतार में लगने वाले सभी भक्तों काे जलार्पण का अवसर मिलेगा. सुगमता के साथ भक्तों को जलार्पण कराना प्राथमिकता है. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग की पूरी टीम को भी अलर्ट कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रात में करते रहे मॉनिटरिंग

श्रावणी मेले की सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार की शाम से ही अलर्ट है. श्रद्धालुओं व कांवरियों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. इसमें डिप्टी डायरेक्टर समेत सीएस डॉ रंजन सिन्हा, मेला प्रभारी डॉ सिंह आलोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी हैं. इस दौरान मेला क्षेत्र में संचालित शिविरों का निरीक्षण कर उपस्थित डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही शिविरों में दवा, स्लाइन, बेड, ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया. वहीं शिविरों में एंबुलेंस, मोबाइल हेल्थ टीम, समेत अन्य सारी सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा गया. मौके पर डॉ मनीष शेखर, डॉ राजीव कुमार, अरुण चौधरी, तरुण तिवारी समेत अन्य कर्मी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मेला क्षेत्र में 50 जगहों पर की गयी है अस्थायी पानी टंकी की व्यवस्था

सोमवारी को कांवरियों की भीड़ को देखते हुए नगर आयुक्त ने पानी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा है. इसे लेकर निगम के जेइ सुमन कुमार जुटे हुए हैं. रूटलाइन में स्टैंड पोस्ट, सड़क किनारे अस्थायी पानी टंकी व पानी टैंकर की समुचित व्यवस्था की गयी है. कांवरिया कतार लाइन में डेढ़ सौ स्टैंड पोस्ट चालू रखे गये हैं. रूटलाइन में 50 मुख्य जगहों में अस्थायी पानी टंकी में पानी भरा गया है. गर्मी से निजात दिलाने के लिए इंद्र वर्षा का इंतजाम किया गया है. इसके अतिरिक्त मुख्य स्थलों व पुलिस आवासन में 70 से 75 टैंकर लगाया गया है.

Also Read: बाबाधाम में महादेव के साथ विराजमान हैं त्रिपुर सुंदरी, सामान्य भक्त नहीं कर सकते पूजा, बाहर से करते हैं दर्शन

Exit mobile version