बैद्यनाथ धाम के आसपास बड़े वाहनों के परिचालन पर कंप्लीट बैन, नो-इंट्री में घुसने वाले 40 ट्रक जब्त, 26000 फाइन
बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. मंदिर कैंपस के आसपास के क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एक टीम गठित की गयी है. वहीं नो-इंट्री में घुसने वाले 40 ट्रक जब्त कर, ट्रक मालिकों 26000 रुपये फाइन वसूले गए.
Deoghar News: श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सूचना भवन सभागार में सभी वरीय अधिकारी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के अधिकारियों को सामूहिक ब्रीफिंग की. डीसी ने कहा कि सभी को आपसी समन्वय व सहयोग से संपूर्ण मेला क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया गया है. श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सबसे महत्वपूर्ण है भीड़ को नियंत्रित करना, भीड़ प्रबंधन पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. अधिकारियों व दंडाधिकारियों की नियमित मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. मंदिर कैंपस के आसपास के क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एक टीम गठित की गयी है. एसपी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेला के दौरान सभी को एक्टिव रहने की आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इस मौके पर जमशेदपुर के सिटी एसपी विजय शंकर, डीडीसी डॉ ताराचंद, एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह आदि थे.
नो-इंट्री में घुसने वाले 40 ट्रक जब्त, 26000 रुपये वसूला फाइन
बता दें कि श्रावणी मेला को लेकर सुबह सात बजे से रात 10:30 बजे तक मेला क्षेत्र सहित देवघर शहर में भारी वाहन ट्रक, हाइवा आदि के परिचालन पर रोक है. इसके बावजूद कोरियासा के रास्ते कुंडा इलाके में मालवाहक ट्रकों का प्रवेश हो रहा था. इसकी सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी आतिश कुमार अपनी टीम के साथ कोरियासा पुल के पास पहुंचे और चेकिंग शुरू की. इस दौरान 40 ट्रकों को जब्त कर दिनभर हथगढ़ अस्थायी स्टैंड में रखा गया. फिर सभी ट्रकों से फाइन वसूल कर रात 10:30 बजे छोड़ा गया. एसआई आतिश ने बताया कि जब्त ट्रकों से नो इंट्री में प्रवेश करने के लिए हरेक ट्रकों से 650 रुपये करके कुल 26000 रुपये का फाइन लिया लिया. अभियान के दौरान एएसआई निर्भय कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी बिकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.