18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: सोमवारी को बाबाधाम में कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना, जानें क्या हैं तैयारियां

सावन का दूसरा पक्ष शुरू हो चुका है. देवघर डीसी ने कहा बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम जलार्पण कराना हम सबकी प्राथमिकता है. आने वाली सोमवारी को कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेले के दूसरे पक्ष में मलमास के बाद पड़ने वाली सावन सोमवारी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को बीएड कॉलेज परिसर में डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने वरीय पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की ब्रीफ किया. डीसी व एसपी ने अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया. डीसी ने कहा कि मलमास मेले का समापन होने के साथ ही सावन का दूसरा पक्ष शुरू हो चुका है. बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम जलार्पण कराना हम सबकी प्राथमिकता है. आने वाली सोमवारी को कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सेवा भाव और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को करना है.

डीसी ने कहा कि तालमेल के साथ कांवरियों की कतार को सुगमता के साथ आगे बढ़ाना है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. यह ध्यान रखना है कि कम्यूनिकेशन गैप नहीं हो. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. डीसी ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में बाहर खाने से पहले खाने की क्वालिटी का अवश्य रूप से ध्यान रखें. एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला के सफल संचालन के दौरान आप सभी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए. सबकी सहभागिता से ही श्रावण मास का सफल संचालन सुनिश्चित हो सकेगा. सभी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी से अवगत कराया जा चुका है. सेवा व समर्पण की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. इस मौके पर डीडीसी डॉ ताराचंद, एसडीओ दीपांकर चौधरी, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, एनडीसी परमेश्वर मुंडा आदि मौजूद थे.

सोमवारी की तैयारी को लेकर डीसी विशाल सागर ने बाबा मंदिर के अलावा कुमैठा से मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाये गये रूटलाइन व होल्डिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कुमैठा स्टेडियम से चमारीडीह पुल, सिंघवा, वाटर फिल्टर प्लांट, नंदन पहाड़ चौक, नंदन पहाड़ रिंग रोड, शिल्पग्राम मोड़, कालीबाड़ी चौक, बरमसिया, शिवराम झा चौक तक किये गये विभिन्न इंतजाम का निरीक्षण किया. डीसी ने मेला क्षेत्र के साथ-साथ रूटलाइन, बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, बिजली के तारों को पूर्ण रूप सुव्यवस्थित रखने, साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचरा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी होल्डिंग प्वाइंट्स में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किये गये सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखें. वहां सारी सुविधा होनी चाहिए. रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जायेगा. डीसी ने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे सफाई के अलावा सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में क्राउड मैनेजमेंट, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल आदि थे.

जलार्पण कर बाबा से मंगलकामना कर रहे श्रद्धालु

श्रावणी मेले के दूसरे पक्ष शुरुआत होते ही सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवरिये लगातार बाबाधाम आ रहे हैं. शनिवार को भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचे. शनिवार की सुबह बाबा मंदिर का पट खुलने से पहले ही कांवरियों की कतार पंडित शिवराम झा चौक तक पहुंच चुकी थी. गर्भगृह का पट खोलने और अरघा लगाने के बाद कांवरियों ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया. दोपहर बाद कांवरियों की संख्या कम होते-होते ओवरब्रिज तक पहुंच गयी. दोपहर दो बजे तक ओवरब्रिज भक्तों से भरा रहा. शाम में पट बंद होने तक श्रद्धालुओं ने सुलभ जलार्पण के बाद मंदिर परिसर में आरती कर मंगलकामना की.

तैयारी में जुटा बिजली विभाग, टीम ने किया निरीक्षण

बिजली विभाग की पूरी टीम श्रावणी मेले की सोमवारी की तैयारी में जुट गयी है. शनिवार को विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मेला क्षेत्र व कांवरिया पथ का भ्रमण कर आवश्यकताओं का आकलन किया. बिजली विभाग की टीम ने कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद की अगुवाई में नंदन पहाड़, चमारीडीह व कुमैठा इलाके में बिजली आपूर्ति की दिशा में किये गये कार्यों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सोमवारी पर बेहतर बिजली आपूर्ति किये जाने व खामियों का आकलन कर समीक्षा की गयी. समीक्षा में सामने आये विचारों के उपरांत जरूरत के अनुसार स्थलों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नये सिरे से मैन पावर लगाये जाने की भी योजना बना रही है. वैसे चुनिंदा स्थलों पर नये सिरे से एक-दो लाइनमैन को अलग से प्रतिनियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया. फिलहाल सारा फोकस मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति पर केंद्रित है, ताकि दूर-दराज से आने वाले शिवभक्त देवघर में बेहतर बिजली आपूर्ति की अनुभूति लेकर लौट सकें.

Also Read: देवघर : 5 से 20 रुपये तक के कोर्ट फी स्टांप की किल्लत, नहीं मिल पा रही दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें