19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : बैद्यनाथ धाम में भीड़ उमड़ने से बाजार में लौटी रौनक, 70 फीसदी बढ़ा कारोबार

सावन के दूसरे पक्ष में भारी संख्या में कांवरिये बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं. भीड़ बढ़ने से बाजार में रौनक लौटी हैं. अनुमान है कि सातवीं सोमवारी को 20 से 25 करोड़ रुपये के कारोबार का हुआ है. मंगलवार से कारोबार और अधिक बढ़ सकता है.

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेले में सोमवारी के दिन भक्तों की भीड़ बढ़ने से बाजार में रौनक लौट आयी. पेड़ा गली, बड़ा बाजार, बैद्यनाथ लेन, भैरो बाजार, चांदनी चौक, शिवगंगा लेन, मेघलाल पूरी लेन, एसबी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक आदि इलाके में दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. घोरमारा में भी पेड़ा दुकानों में बड़ी संख्या में दर शाम तक ग्राहक जुटे रहे. इस दौरान प्रसाद के रूप में पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना, फल, बद्धी माला, कपड़ा, चूड़ी, सिंदूर, पीतल के बर्तन, फोटो, लोहे के बर्तन, बांस की सामग्री, खिलौने, कपड़े, झोले, बैग आदि की खरीदारी के लिए श्रद्धालु जुटे थे. शाम से दुकानों में अधिक भीड़ लगी रही.

डेढ़ महीने बाद दुकानों में रौनक लौटने से दुकानदारों की भी उम्मीदें बढ़ी है. इस दौरान भोजनालय व ठहराव के लिए होटल आदि के कारोबार में भी तेजी आयी है. मेघलालपुरी लेन, मानसरोवर व लक्ष्मीपुर चौक के अलावा कोठिया बस स्टैंड व बाघमारा बस स्टैंड में भोजनालय में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. भोजनालय में ग्राहकों के आने से मंडी में खाद्यान्न सामग्री की भी डिमांड बढ़ गयी है. शहर के कई होटलों में भी 70 से 80 फीसदी कमरे की बुक रहे. भीड़ बढ़ने से बस, ऑटो व टोटो के परिचालन में भी तेजी आयी है.

व्यवसायियों के अनुसार ओवर ऑल में 20 से 25 करोड़ रुपये का कारोबार सातवीं सोमवारी को हुआ है, जबकि मलमास मेले में तीन से चार करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा था. साथ ही हर सेक्टर में कुल 70 फीसदी के कारोबार का अनुमान है. संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक कहते हैं कि मलमास खत्म होते ही बाजार में रौनक लौटी है. श्रद्धालुओं के बढ़ने से तीन-चार दिनों से कारोबार भी बढ़ा है. सोमवारी को बाजार में काफी अच्छी खरीद-बिक्री हुई है. मंगलवार से कारोबार अधिक बढ़ सकता है. ओवरऑल सोमवारी को 70 फीसदी कारोबार होने का अनुमान है.

देवघर चेंबर ऑफ अध्यक्ष रवि केशरी कहते हैं कि पहले के मुकाबले बाजार की स्थिति सुधरी है. प्रसादी से जुड़ी सामग्री की अधिक खरीद-बिक्री हुई है. होटल व्यवसाय में भी सुधार आया है, लेकिन कांवरियों को कोठिया व बाघमारा बस स्टैंड से खरीदारी के लिए बाजार आने में दिक्क्त हो रही है. प्रशासन को इसमें थोड़ी लचीलापन दिखाना होगा.

फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ तक दिनभर में कई बार लगा जाम

श्रावणी मेला की सातवीं सोमवारी को बाजार में रौनक तो लौटी, लेकिन शहर के फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ तक दिनभर में कई बार जाम लगा. इससे शहरवासियों व कांवरियों को काफी परेशानी हुई. जाम लगने की सबसे बड़ी वजह ऑटो व टोटो रहे. नगर भवन फव्वारा चौक से प्राइवेट बस स्टैंड व दूसरी तरफ पानी टंकी तक ऑटो और टोटो वाले बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को बैठाते दिखे. हालांकि, फव्वारा चौक पर ट्रैफिक ओपी भी है और अलग से सड़क पर यातायात पुलिस के जवान भी दिखे, लेकिन इन पुलिसकर्मियों की ऑटो व टोटो वाले कुछ नहीं सुन रहे थे.

ऐसे में धीरे-धीरे एक तरफ मंदिर मोड़ तक व दूसरी तरफ आरएल सर्राफ स्कूल तक जाम में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बड़ी मशक्कत से पुलिसकर्मी जाम छुड़ाते थे, लेकिन फिर जाम लग जाता था. सुबह 10 बजे, फिर 12 बजे और दोपहर करीब तीन बजे उक्त इन जगहों पर जाम लगा रहा. जाम के कारण 10 मिनट का सफर तय करने में बाइक व गाड़ी वालों को आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा था. इधर, सोमवारी को लेकर भारी वाहनों को रविवार रात से ही हर तरफ के निर्धारित स्थलों पर रोक दिया गया था तथा रविवार रात से सोमवार रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की इंट्री नहीं हुई.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: इस बार नाग पंचमी और सोमवारी का अद्भुत संयोग, बाबाधाम में लगा भक्तों का रेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें