श्रावणी मेला में रंगदारी वसूली तो खैर तो नहीं, शहर में रात 10:30 से सुबह 7 बजे तक ही बड़ी गाड़ियों की एंट्री

श्रावणी मेला 2023 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच देवघर पुलिस रंगदारी वसूलने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है. वहीं रात 10:30 बजे से सुबह 7 बजे तक ही मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 4:12 PM

Shravani Mela 2023: देवघर में श्रावणी मेले में शिवगंगा इलाके में अस्थायी दुकानों से रंगदारी जैसे मामलों को पुलिस हर हाल में रोकने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि पिछले साल श्रावणी मेले में ऐसे दुकानों से रंगदारी वसूली में कुछ आरोपी पकड़े गये थे. उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी और जेल भी भेजे गये थे. इस साल मेले से पहले ही तैयारी करायी जा रही है. शिवगंगा इलाके में लगने वाली दुकानों से असामाजिक तत्वों और अपराधियों को रंगदारी वसूलने नहीं दिया जायेगा.

इतने बजे तक ही प्रवेश कर पायेंगी मालवाहक गाड़ियां

वहीं एसडीओ ध्रुव शंकर चौधरी के अनुसार, रात 10:30 बजे से सुबह 07:00 बजे तक ही व्यवसायिक व मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश कर पायेंगे. साथ ही श्रावणी मेले के दौरान रविवार रात से सोमवार रात तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. शहर को बाहरी गाड़ियों से मुक्त रखा जायेगा, इसके लिए बाघमारा के अंतरराज्यीय बस अड्डा सहित परित्राण मेडिकल कॉलेज व रिखिया आश्रम के समीप बाहरी गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. शहर में बाहरी गाड़ियों की इंट्री बिल्कुल नहीं होगी. श्रद्धालु शहर में ऑटो व टोटो से आ-जा सकेंगे. इससे मेला अवधि में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेंगी.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम जलार्पण और यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में 21 ओपी और 11 ट्रैफिक ओपी खोले जाने की तैयारी है. रूट लाइनिंग सहित मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में महिला सुरक्षाकर्मी सहित पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे. मंदिर के गर्भगृह के अंदर क्राउड-फ्री व्यवस्था के लिए रैफ की टीम लगायी जायेगी. मेला क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों से निबटने के लिए एटीएस, बम निरोधी दस्ता, श्वान दस्ता आदि भी लगाये जायेंगे. वहीं पारा मिलिट्री व सीआरपीएफ के बटालियन भी मेला की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को यातायात को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर 54 जगहों पर ड्रॉप गेट बैरियर लगाकर 1100 जवानों को तैनात किया जायेगा.

यहां भी लगाई जाएगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

एसपी से मिली जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए 42 डीएसपी सहित करीब एक हजार की संख्या में इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआइ और रैफ, एसएसबी, एटीएस, सीआरपीएफ, जैप व अन्य पारा मिलिट्री फोर्स समेत करीब 11 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की गयी है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की मोबाइल छिनतई, पॉकेटमारी, छेड़खानी आदि घटनाओं पर विशेष निगरानी के लिए अलग से सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. खासकर मंदिर इलाके सहित शिवगंगा, मेला क्षेत्र व रूट लाइनिंग में ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी.

Also Read: इस बार श्रावणी मेला होगा और खास, जानें नयी व्यवस्था में हैं क्या-क्या इंतजाम

Next Article

Exit mobile version