28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: बाबा बैद्यनाथ पर अरघा सिस्टम से ही होगा जलाभिषेक, शीघ्रदर्शनम कूपन का रेट तय, जानें कितना

अरघा से जलार्पण एवं शीघ्र दर्शनम कूपन का रेट 500 रुपये प्रति आदमी होने की बात कही गयी है. वहीं, इस संदर्भ में सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने पहले की भांति पुरुषोत्तम मास में कूपन का रेट 250 रुपये एवं स्पर्श पूजा को जारी रखने की मांगें रखी हैं.

Deoghar Shravani Mela 2023: चाल जुलाई से दो चरणों में प्रारंभ हो रहे श्रावणी मेले के सफल संचालन को मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ बैठक की. बैठक में शीघ्र दर्शनम से प्राप्त होने वाली राशि का शेयर सभा को देने, पुरुषोत्तम मास में होने वाली व्यवस्था व मंदिर में आये दिन घुसपैठ को लेकर हो रहे चर्चा के बारे में बातें हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में सभा द्वारा करीब एक साल से कूपन से मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं होने के बारे में प्रमुखता से बातें रखीं गयीं, जिसमें की मंदिर प्रभारी ने जल्द ही राशि को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

वहीं, पुरुषोत्तम मास में स्पर्श पूजा एवं कूपन का रेट कम करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मेले की तैयारी दो महीने के लिए की गई है. सारी तैयारी हो चुकी है. दो महीने के लिए पुलिस बल अधिकारी, दंडाधिकारी आदि का आदेश सरकार की ओर से स्वीकृत किया जा चुका है. ऐसे में स्पर्श पूजा एवं कूपन का रेट कम करना संभव नहीं होने की बात कही. यानी पुरुषोत्तम मास में भी अरघा से जलार्पण एवं शीघ्र दर्शनम कूपन का रेट 500 रुपये प्रति आदमी होने की बात कही गयी है. वहीं, इस संदर्भ में सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने पहले की भांति पुरुषोत्तम मास में कूपन का रेट 250 रुपये एवं स्पर्श पूजा को जारी रखने की मांगें रखी हैं. सभा को उनके हिस्से का 40% बकाया राशि की भी डिमांड प्रमुखता से की गयी है. मंदिर कर्मचारियों द्वारा घुसपैठ कराने के मुद्दे को भी रखा. बैठक में सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, संजय मिश्रा, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा, समन्वय समिति के अजय नारायण मिश्रा, सूरज झा आदि मौजूद थे.

कहते है एसडीएम

मेले के संचालन को लेकर सकारात्मक बात हुई है. वहीं सभा को मेले की तैयारी दो महीने के लिए होने के बारे में भी अवगत करा दिया गया है.

-दीपांकर चौधरी ,बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम,

Also Read: गृहणियों के लिए खुशखबरी! देवघर में नवंबर से मिलने लगेगी पाइप लाइन रसोई गैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें