Loading election data...

देवघर : पहली बार गंगा की मिट्टी पर चलेंगे कांवरिये, सस्ते दरों पर मिलेगा भोजन

श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर पहली बार कांवरिये गंगा की मिट्टी पर चलेंगे. वहीं, आध्यात्मिक भवन में कांवरियों के विश्राम के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था की जायेगी. यहां भोजन सस्ते दरों पर मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 6:06 AM

Jharkhand News: झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर पहली बार कांवरिये गंगा की मिट्टी पर चलेंगे. पथ निर्माण विभाग को गंगा से बालूनुमा मिट्टी कांवरिया पथ पर बिछाने का निर्देश दिया गया है. विभाग से कांवरिया पथ पर सामान्य मिट्टी से गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. श्रावणी मेला के उद्घाटन से तीन दिन पहले गंगा की मिट्टी भरने का काम पूरा कर लिया जाना है. कांवरिया पथ को इस बार अतिक्रमण मुक्त कर पहले से चौड़ा किया गया है.

आध्यात्मिक भवन में कांवरिये कर सकते हैं विश्राम

इस वर्ष कांवरिया पथ पर सरासनी के समीप प्रसाद योजना से निर्मित आध्यात्मिक भवन में कांवरियों के विश्राम के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था की जायेगी. कांवरियों को सस्ते दरों में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन 23 जून को भोजन का दर भी निर्धारित कर देगी.

11 इंद्र वर्षा सिस्टम लगेंगे

कांवरिया पथ के किनारे निर्मित चबूतरों की मरम्मत करायी गयी है, ताकि कांवरिये पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठकर विश्राम कर सकें. मेला के दौरान कांवरिया पथ पर इस वर्ष पीएचइडी से इंद्र वर्षा की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. दुम्मा से खिजुरिया के बीच 11 इंद्र वर्षा सिस्टम लगाये जायेंगे. पीएचइडी ने 24 घंटे जलापूर्ति के लिए कांवरिया पथ के किनारे नयी बोरिंग भी करायी गयी है.

Also Read: देवघर में श्रावणी मेले को लेकर जोरों पर तैयारी, कांवरियों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा

प्रशासनिक पंडाल का काम पूरा

कलकतिया धर्मशाला व धावाघाट पुल के बीच सड़क की चौड़ाई कम रहने से सोमवार में कांवरियों की रफ्तार कम जाती थी, इसे देखते हुए कलकतिया धर्मशाला से लेकर धावाघाट पुल तक अतिक्रमण विशेष तौर पर हटाये गये हैं. बिजली तार से सुरक्षा के लिए पहली बार गार्डिंग लगाये जा रहे हैं, ताकि तार टूटने पर उसे ऊपर में ही रोका जा सके. इसके साथ ही कांवरिया पथ के दोनों किनारे पर स्पेशल बिजली तार लगाये जा रहे हैं, इससे कनेक्शन देने के लिए रोड क्रॉस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रावणी मेला को देखते हुए कांवरिया पथ पर संबंधित विभागाें द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. दुम्मा प्रवेश द्वार में प्रशासनिक पंडाल का काम पूरा कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version