17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : 9 व 10 जुलाई को बाबाधाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, पुलिस प्रशासन अलर्ट

श्रावणी मेला के पहले रविवार और सोमवारी को बाबानगरी में श्रद्धालुयों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी, आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह से रोक है. वहीं, श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी न हो, इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

Shravani Mela 2023: राजकीय श्रावणी मेला-2023 के पहले रविवार और सोमवार को बाबाधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर शनिवार को बीएड कॉलेज स्थित प्रशासनिक शिविर में संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दंडाधिकारियों व पुलिस अफसरों के बीच संयुक्त ब्रीफ्रिंग की और मेले के सफल संचालन को लेकर टिप्स दिये.

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखा गया बेहतर ख्याल

डीआईजी ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखा गया है. साथ ही जो कमियां हैं, उस पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी/पुलिस बल अलर्ट मोड में रहें. सभी को जन सेवाभाव और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सभी की प्राथमिकता हो. आपका आचरण सही होना चाहिए. डीआइजी ने कहा कि ये श्रद्धा की ड्यूटी है इसलिए आस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. उन्होंने बताया कि अभी कोई वीवीआइपी नहीं हैं, सिर्फ श्रद्धालु ही वीवीआइपी हैं. कोई भी वीवीआइपी बनकर लाभ नहीं उठाये.

मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डीसी

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को सावन माह में सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराना हम सबकी प्रमुख प्राथमिकता है. ऐसे में सेवा भाव और आपसी समन्वय से ड्यूटी करें. श्रावणी मेले में सभी की सहभागिता जरूरी है. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में नहीं करें. यह भी ध्यान रखें कि नींद में सोए हुए कांवरियों को प्रेमपूर्वक उठाएं तथा उन्हें सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाएं. यह ध्यान रखें कि कम्युनिकेशन गैप नहीं हो. उनकी सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. आपातकालीन स्थिति के लिए 24×7 तैयार रहें. श्रावणी मेला से राज्य सरकार की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है, इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने मंदिर के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर में कार्यरत पंडित/पुरोहितों के साथ उचित व्यवहार करें. श्रावणी मेला की संवेदनशीलता और अहमियत को समझते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें. अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें.

Also Read: PHOTOS: बोल बम के जयकारे से गुंजायमान बासुकीनाथ की नगरी, 38 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

रविवार की रात हम सभी के लिए परफॉर्मेंस की रात : एसपी

एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. मुझे ज्ञात है कि आप सभी ने हर परिस्थिति का सामना किया है. समय व परिस्थिति को देखते हुए आप सभी अपेक्षित व जरूरी निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. रविवार की रात हम सभी के लिए परफॉर्मेंस की रात है. सेवा व समर्पण की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं के साथ अनुचित व्यवहार नहीं हो, इसका ध्यान रखें. उन्होंने डीएसपी सदर और मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया.

बाहर का खाना खाने से बचें, स्वयं की सुरक्षा का भी रखें ख्याल : डीडीसी

डीडीसी डॉ ताराचंद ने कहा कि श्रावण मास के प्रथम सोमवारी की तैयारी हमारी पहली चुनौती होगी. श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रूप से जलार्पण कराना हम सब की प्रमुख जिम्मेवारी है. डीडीसी ने सभी से कहा कि बाहर का खाना खाने से बचें तथा स्वयं की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

ब्रीफिंग में ये सभी थे मौजूद

सिटी एसपी जमशेदपुर, सीआरपीएफ कमांडेंट, एनडीआरएफ कमांडेंट, एसडीओ देवघर दीपांकर चौधरी, डीटीओ, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीएसपी सदर, एसडीपीओ सदर, एनडीसी एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, एपीआरओ के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : सिंथेटिक पेड़ा से रहें सावधान, बासुकीनाथ में 200 किलो नकली पेड़ा जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें