देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, रेलवे स्टेशनों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. स्टेशनों पर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाये जायेंगे. संवेदकों को सफाई व्यवस्था काे लेकर निर्देश दिये गये हैं.
देवघर, संजीव मिश्रा : आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत श्रावणी मेला क्षेत्र से जुड़े रेलवे स्टेशनों में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. डिवीजन क्षेत्र के जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशनों पर श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. आसनसोल डिवीजन के पीआरओ आशीष भट्टाचार्य ने बताया कि सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व कॉमर्शियल विभाग के साथ-साथ और भी कई ऐसे विभाग हैं, जो मेला कार्य में लगे होते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरों से स्टेशनों की निगरानी की जायेगी तथा हर घंटे की रिपोर्ट आसनसोल डिवीजन को भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस बार स्टेशनों पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए संत जोन एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. साथ ही प्लेटफाॅर्म पर राज्य सरकार से भी एंबुलेंस की व्यवस्था रखने के लिए राज्य सरकार को लिखित तौर पर दिया गया है.
जसीडीह समेत चारों स्टेशनों पर एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जायेगी. साथ ही चार हेल्थ इंस्पेक्टर तैनात किये जायेंगे. पीआरओ ने बताया कि स्टेशनों पर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाये जायेंगे. संवेदकों को सफाई व्यवस्था काे लेकर निर्देश दिये गये हैं. ब्लीचिंग व फिनाइल का प्रयोग होगा तथा अतिरिक्त डस्टबीन लगाये जायेंगे. स्टेशनों पर मेडिकल बूथ लगाये जायेंगे, जिसमें श्रद्धालुओं का उपचार होगा तथा व्हील चेयर की भी व्यवस्था रहेगी.
स्टेशनों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री पर रहेगी नजर
जसीडीह समेत चारों स्टेशनों पर बिकने वाली सभी खाद्य सामग्री की क्वालिटी का ध्यान रखना होगा तथा उचित कीमत भी लेना है. वहीं डिजिटल पेमेंट लेना है. सभी स्टॉलों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं. पीआरओ ने बताया कि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने व कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज समय को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय में भेजा गया है. सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग की तरफ से सीसीटीवी कैमरा सर्कुलेटिंग एरिया पर लगाया जायेगा. जसीडीह रेलवे स्टेशन में लिफ्ट की सेवा पर विशेष नजर रखी जायेगी. बुजुर्ग यात्रियों को लिफ्ट की सेवा मिलेगी. सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी है. वहां पर पानी और शौचालय की व्यवस्था रहेगी. मेले के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे जगह जगह पर हेल्प डेस्क लगाकर श्रद्धालु यात्रियों की मदद करेंगे. वहीं टिकट काउंटर भी बढ़ाये जायेंगे. 30 से 40 टिकट चेकिंग स्टाॅफ रखे जायेंगे. कॉमर्शियल विभाग की तरफ से एक मेला अधिकारी को भी रखा जायेगा.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: बाबा बैद्यनाथ पर अरघा सिस्टम से ही होगा जलाभिषेक, शीघ्रदर्शनम कूपन का रेट तय, जानें कितना
स्टेशनों पर सुरक्षा के खास इंतजाम
श्रावणी मेले में भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. आरपीएफ और जीआरपी के तालमेल से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जायेगी. इस दौरान 420 आरपीएफ जवानों व 10 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है. स्टेशन के फुट ओवरब्रिज में एक इंस्पेक्टर के साथ जवानों की ड्यूटी लगी है, ताकि ब्रिज पर ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं हो. सुरक्षा से संबंधित हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी. महिला यात्रियों के लिए महिला हेल्प डेस्क भी बताया जायेगा.
किसी प्रकार की समस्या होने पर यात्री हेल्प डेस्क से मदद ले सकते हैं. यहां से एनाउंसमेंट भी कराया जायेगा. मेले के दौरान छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखी जाएगी. एक सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में भी अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगायी जायेगी. असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर एक नोडल ऑफिसर को भी तैनात करेंगे तथा स्पेशल फोर्स को भी तैयार किया गया है. वे चारों प्लेटफाॅर्म पर निगरानी रखेंगे. वे स्टेट पुलिस से भी संपर्क में रहेंगे. डॉग स्क्वायड भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी.