Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला को लेकर पूर्व रेलवे की ओर से एक-एक कर स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की जा रही है, जबकि मेला शुरू होने में अब दो दिन ही बचे हैं. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों को श्रावणी मेले के दौरान तीर्थ यात्रा के लिए जसीडीह, बैद्यनाथधाम स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए हर संभव सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है. वहीं श्रावणी मेला के दौरान चार जुलाई से 31 अगस्त तक अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मेला स्पेशल 03511-12 आसनसोल-पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक मेला स्पेशल 18 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और सोमवार को शाम 04:50 बजे आसनसोल से खुलेगी और रात 11:55 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को रात 01:15 बजे पटना से खुलेगी, उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयर कार हैं.
जसीडीह- बैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया
श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन का 4 जुलाई से 31 अगस्त तक के लिए फेरा बढ़ाया गया है. ट्रेन नंबर 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से प्रतिदिन 15:45 बजे, 18:50 बजे और 21 बजे रवाना होगी तथा क्रमशः 16:05 बजे, 19:05 बजे और 21:20 बजे बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगी. वहीं ट्रेन नंबर 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल प्रतिदिन बैद्यनाथधाम से 16:15 बजे, 19:15 बजे और 21:30 बजे खुलेगी, जो क्रमश: 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया
श्रावणी मेला के दौरान ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव जसीडीह स्टेशन पर किया गया है. इसमें 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की अवधि 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस का स्टॉपेज पांच मिनट से कम है. जसीडीह में पांच मिनट तक बढ़ाया गया है.
सुल्तागंज में ट्रेनों का मिला स्टॉपेज
यशवंतपुर- भगलपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस, भागलपुर- अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस, मालदा टाउन- आनंद विहार- मालदा टाउन एक्सप्रेस, गया- कामख्या- गया एक्सप्रेस और देवघर- अगरतला- देवघर एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुल्तानगंज में दिया गया है.
Also Read: श्रावणी मेला का उद्घाटन कल, तैयारियां पूरी, कांवरियों के लिए कई व्यवस्थाएं