15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: देवघर में बनेगा बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर, मंत्री मिथलेश ठाकुर ने श्रावणी मेला के उद्घाटन में किया बड़ा ऐलान

श्रावणी मेले की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही है. जो कि 19 अगस्त तक चलेगा. खास बात ये है कि इस बार के सावन में पांच सोमवारी पड़ रहा है. ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है.

रांची : झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन रविवार को किया. उनके साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी थी. दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ में भी कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है.

बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, सरकार चाहती है कि अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बनें. इस दौरान उन्होंने देवघर वासियों से कॉरिडोर बनाने में करने की अपील की है.

22 जुलाई से हो रही श्रावणी मेले की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि श्रावणी मेले की शुरुआत इस बार 22 जुलाई से हो रही है. जो कि 19 अगस्त तक चलेगा. खास बात ये है कि इस बार के सावन में पांच सोमवारी पड़ रहा है. ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है. देवघर में श्रावणी मेले को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को खुद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की. उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. कोतही बरतने वाले अफसर पर सख्त कार्रवाई होगी.

Also Read: Shravani Mela 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ की बाबा बैद्यनाथ की पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जलाभिषेक

स्पर्श-पूजा के लिए हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्पर्श-पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ें. सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी और पूरे सावन भर बाबा मंदिर में कांवरिये अरघा से जलार्पण करेंगे. मंदिर परिसर को फूलों से सजा दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. वहीं, बीमार, बुजुर्ग के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें