21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा

Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. शहर में 5 दिन में 550 टन कचरा जमा हो गया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले बाबा नगरी देवघर में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. नगर निगम क्षेत्र में 5 दिनों से कचरे का उठाव नहीं होने की वजह से 550 टन कचरा सार्वजनिक जगहों पर जमा हो गया है. सड़कों, गलियों व घरों में जहां-तहां कूड़ा-कचरा पड़ा है. यह कचरा अब सड़ने लगा है, इसकी बदबू से लोग परेशान हैं.

14Deo 25 14072024 4
Shravani mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा 4

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं देवघर नगर निगम के सफाईकर्मी

देवघर नगर निगम के सफाईकर्मी के 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से कचरे का उठाव बंद पड़ा है. देवघर शहर में औसतन हर रोज 110 टन से ज्यादा कूड़ा-कचरा निकलता है. पिछले 5 दिनों से सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्मार्ट बाजार, वीआइपी चौक, शिवगंगा, बाबा मंदिर के आसपास में कचरे का अंबार लगा हुआ है.

14Deo 29 14072024 4
Shravani mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा 5

देवघर में कचरे का ओवरफ्लो, संक्रमण का खतरा बढ़ा

लोगों के घर, आंगन में रखा कचरा रखने वाला डस्टबिन भी भर गया है. घरों में कचरा का ओवरफ्लो हो गया है. सड़कों और गलियों में कचरे का अंबार लगा है. इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. पूजा के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सड़ांध के बीच से जाना पड़ता है.

14Deo 30 14072024 4
Shravani mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा 6

सदर अस्पताल में भी लगा है गंदगी का ढेर

सदर अस्पताल परिसर में भी गंदगी का ढेर लगा हुआ है. यह गंदगी अब बहकर रास्ते पर पहुंचने लगी है. इससे अस्पताल आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, गंदगी और दुर्गंध के कारण अस्पताल आने वाले लोगों के अलावा कर्मियों तथा सामने स्थित बैद्यनाथधाम ओपी के पुलिसकर्मियों को भी परेशानी हो रही है. इस कचरे में कुछ मेडिकल कचरा भी शामिल है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है.

Also Read

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में, कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम शुरू

Shravani Mela: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को त्रिलोक का दर्शन करायेगा शिवलोक, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें