26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela LIVE: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी पर देवघर समेत झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Shravani Mela LIVE: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी आज है. देवघर समेत झारखंड के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. रक्षा बंधन और सावन की अंतिम सोमवारी का अद्भुत संयोग बना है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और रवि योग की वजह से इस दिन को काफी शुभ बताया जा रहा है. श्रावणी मेला से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर के LIVE में.

लाइव अपडेट

देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Shravani Mela 2024 LIVE: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी पर सुबह 4:30 बजे से ही मंदिर के पट खुल गए. पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. रात से ही शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

बाबा मंदिर में सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे श्रद्धालु

Shravani Mela 2024 LIVE: श्रावण मास की पांचवीं एवं अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है.

बाबा बैद्यनाथ को पहनायी राखी

Shravani Mela 2024 LIVE: बाबा नगरी देवघर में बाबा बैद्यनाथ को राखी अर्पित करने के बाद रक्षा बंधन के पर्व की शुरुआत की गई.

बाबा मंदिर से कल से हट जायेगा अरघा

Shravani Mela 2024 LIVE: आज सावन की अंतिम सोमवारी है. आज ही श्रावणी मेले का समापन हो जायेगा. इसके साथ ही गर्भगृह में लगा अरघा हट जायेगा और भादो माह में भक्त बाबा की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. अंतिम दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए करीब एक लाख कांवरिये देवघर पहुंचे हैं. इसको लेकर रविवार रात से ही कांवरिये कतारबद्ध हो गये थे. प्रशासन अलर्ट मोड में है.

रामगढ़ के रजरप्पा में दिखा कांवर यात्रा का अद्भुत दृश्य

झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध रजरप्पा में कांवर यात्रा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. हजारों श्रद्धालु कांवर लेकर निकले और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

बासुकिनाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. रविवार को ही 52,520 लोगों ने जलार्पण कर लिया था. 1260 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम पास के जरिए जलार्पण किया. 5540 लोगों ने जलार्पण काउंटर से बाबा का जलाभिषेक किया.

देवघर में रात से ही लगा है भक्तों का तांता

Shravani Mela LIVE: झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजकीय श्रावणी मेले के 28वें दिन 78,268 श्रद्धालुओं ने मनोकामना लिंग पर जलार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें