15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में कांवरियों से मारपीट कर नगद समेत कई सामानों की चोरी, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

कांवरिया पथ स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के बारा में ठहरे कांवरियों के साथ मारपीट कर नगद समेत कई सामानों की चोरी कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Deoghar Kanwar Yatra: कांवरिया पथ स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के बारा में बने अस्थायी होटल व आवासन स्थल पर बुधवार की रात पटना जिले के कुछ कांवरिये ठहरे थे. अचानक देर रात करीब तीन बजे वहां ठहरे कांवरियों के साथ दो लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक कांवरिये का मोबाइल व हैंडबैग में रखे 500 रुपये के आठ नोट (4000 रुपये) चोरी हो गये. घटना के दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और घटना में संलिप्त बारा निवासी चिंतामणि महतो व उसके बेटे सोनू को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चिंतामणि के पास से पुलिस ने चुराये हुए 4000 रुपये बरामद कर लिया. घटना को लेकर बिहार के पटना जिले के सोन गोपालपुर निवासी कांवरिया प्रीतम कुमार की शिकायत पर रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिक्र है कि, प्रीतम सहित अन्य कांवरिये बुधवार 19 जुलाई की रात करीब नौ बजे राजेश्वर महतो के अस्थायी होटल व आवासन स्थल बारा में ठहरे थे. खाना बनाकर खाने के बाद चौकी पर आराम करने लगे. अचानक करीब तीन बजे रात चिंतामणि महतो उनलोगों को गाली-गलौज कर भगाने लगा. वह कह रहा था कि तुमलोग काफी देर से ठहरे हो, भागो. सामान चेक करने पर पता चला कि प्रीतम का मोबाइल व हैंडबैग में रखे 500 रुपये के आठ नोट गायब हैं. चिंतामणि ने फोन कर अपने अन्य आदमियों को बुला लिया, जिसमें सोनू कुमार शामिल था. दोनों कांवरिये से मारपीट कर भगाने लगे.

डढ़वा नदी पुल पर बेसुध मिला कांवरिया

इधर, जसीडीह थाना क्षेत्र के बसमनडीह गांव के समीप स्थित डढ़वा नदी पुल पर से पुलिस ने गुरुवार की रात को एक अज्ञात कांवरिया को बेसुध अवस्था में बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने कांवरिया को उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर शाम को कुछ ग्रामीण डढ़वा नदी की ओर जा रहे थे. इस दौरान देखा कि नदी किनारे एक कांवरिया बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने उसे उठा कर पुल पर लाया और घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ सहावीर उरांव सदलबल उक्त स्थान पर पहुंचे व जांच की. पुलिस को उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात या सामान नहीं मिले हैं, इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी.

श्रद्धालुओं को अपराध मुक्त वातावरण करायें उपलब्ध

अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को श्रावणी मेला व अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ विनोद रवानी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मधुपुर, करौं, पाथरोल, बुढ़ैई, मारगोमुंडा के थाना प्रभारी व सर्किल इन्स्पेक्टर मौजूद थे. मौके पर एसडीपीओ ने बारी- बारी से विभिन्न थाने में लंबित कांडों का अवलोकन किया. उन्होंने श्रावणी मेला में आये श्रद्धालुओं को बेहतर व अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने व अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में लंबित पड़े कांडों का जल्द निष्पादन करायें. कहा कि रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव के माध्यम से भारी संख्या श्रावणी मेला में आये श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित मामले है, उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार, बुढ़ैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबीद, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पांडु समद मौजूद थे.

Also Read: देवघर में श्रावणी मेले की मेला ड्यूटी पर आया लोहरदगा का जवान 14 दिनों से लापता, परिजन परेशान

रेलवे मजिस्ट्रेट ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान

श्रावणी मेला को लेकर मधुपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जूलियन आनंद टोप्पो ने विभिन्न ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी ने अप धनबाद- पटना इंटरसिटी व झाझा इएमयू समेत मधुपुर प्लेटफार्म में टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरन उन्होंने 50 से अधिक बेटिकट यात्रा करते लोगों को पकडा, जिनसे 10 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया. मौके पर आनंद टोप्पो ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर लगातार मधुपुर व जसीडीह स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यात्रियों को बिना टिकट सफर न करने की अपील की. मौके पर प्रभास कुमार, रमीज राजा समेत आरपीएफ व जीआरपी के जवान थे.

Also Read: पुरुषोत्तम मास के साथ-साथ बांग्ला सावन का देवघर बाबाधाम में दिख रहा असर, नेपाल और बंगाल से आ रहे कांवरिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें