14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela : बोल बम व हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही बाबानगरी, कांवर भजनों पर झूम रहे श्रद्धालु

Shravani Mela : श्रावणी मेला अब ढलान पर है. कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के आने में भी कमी हो गयी है. कांवरिया पथ पर भी रौनक कम होती जा रही है. कई जगहों पर तो लोगों ने दुकानें समेटनी शुरू कर दी है. नंदी बम सेवा शिविर में सुनील छैला बिहारी के कांवर भजनों पर कांवरिया जमकर झूमे.

Shravani Mela : श्रावणी मेला अब ढलान पर है. कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के आने में भी कमी हो गयी है. कांवरिया पथ पर भी रौनक कम होती जा रही है. कई जगहों पर तो लोगों ने दुकानें समेटनी शुरू कर दी है. पुजारी द्वारा बाबा की सरदारी पूजा के बाद अरघा से जलार्पण प्रारंभ कराया गया. जिला प्रशासन के अनुसार, शनिवार को 1,56,275 कांवरियों ने जलार्पण किया. इनमें बाह्य अरघा से 107862 और 43957 ने जलाभिषेक किया, जबकि 4456 लोगों ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से पूजा-अर्चना की. नंदी बम सेवा शिविर में सुनील छैला बिहारी के कांवर भजनों पर कांवरिया जमकर झूमे.

तनी खोल दी केवड़िया ए बाबा

शनिवार की रात कांवरिया पथ स्थित खीजुरिया में नंदी बम सेवा शिविर में सुनील छैला बिहारी के कांवर भजनों पर कांवरिया जमकर झूमे. इस दौरान छैला बिहारी ने अपने प्रसिद्ध कांवर गीत तनी खोल दी केवड़िया ए बाबा जलवा ढार देवे ली…. हे पंडा बाबा दर्शन करा द….. खेले रहिए…धूपे रहिए रोपे रहिए धान…… आदि कई कांवर गीतों से सभी कांवरियों को खूब थिरकाया. भजन कार्यक्रम में मानसी तिवारी ने भी अपने कई गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया.इस दौरान छैला बिहारी को नंदी बम सेवा शिविर के संचालक संजय पांडे समेत विजय शंकर पांडेय ने सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रुप से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज डॉ नीरज पाण्डेय, शत्रुध्न वर्मा,अजय पांडेय, रवि देव सिंह, शशि देव सिंह, प्रदीप, राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा,मृत्युंजय मिश्रा, राहुल, आकाश आदि थे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : लोहरदगा में बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

देवघर के कण-कण में बिराजे हैं बाबा

बाबाधाम आने के सवाल पर खेसारीलाल ने कहा कि देवघर नगरी आस्था की नगरी है. बाबा यहां कण-कण में बिराजे हुए हैं. कभी यहां घूम-घूम कर अपने गीतों का कैसेट बेचा करते थे. आज बाबा बैद्यनाथ का ही आशीर्वाद है कि यह मुकाम हासिल हो सका है. कोशिश है कि और बेहतर कर सकूं. इसलिए रोज नया करने का प्रयास करता हूं. उन्होंने कहा कि संगीत एक नशा है. हम संगीत के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के उस नशे तक ले जाकर झूमाने का प्रयास करते हैं. यह संगीत का ही जादू है. संगीत के जरिये भगवान के प्रसाद को जन-जन तक पहुंचाते हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें