13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले में जाना है देवघर तो ऐसे करें फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग, टाइम टेबल फिक्स

बाबानगरी देवघर में जल्द विमान सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग अगले माह से शुरू होने वाली है. सबसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू होगी

देवघर : देवों की नगरी यानी कि देवघर में बने इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से जल्द ही यात्री उड़ान भर सकेंगे. संभावना है कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 2 जुलाई से फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. प्रशासन की पूरी तैयारी है कि श्रावणी मेले से पहले इसकी शुरुआत हो जाए. जिससे कि श्राद्धालु आसानी से आ जा सके. शुरुआत में तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी. हालांकि ऑनलाइन बुकिंग को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है

टाइम स्लॉट भी कर दिया गया है तय

जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के लिए टाइम स्लॉट भी डीजीसीए ने फिक्स कर दिया है. सबसे पहली फ्लाइट इंडिगो की देवघर से दिल्ली के लिए होगी. जो सुबह 10:25 में उड़ान भरेगी. उसके बाद बेंगलुरु व मुंबई के लिए उड़ान भर सकेगी. बता दें कि स्पाइसजेट को भी देवघर ऐयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए अप्रूवल मिल चुका है.

टर्मिनल में टिकट काउंटर तैयार

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के एक दिन पहले फ्लाइट की ऑफ लाइन बुकिंग देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल से भी शुरू करने की तैयारी है. टर्मिनल में टिकट काउंटर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं.

इन आसान स्टेप्स करें टिकट बुकिंग

सबसे पहले आपको टिकट बुकिंग वेबसाइट पर साइन अप करना होगा

आप मोबाइल एप के जरिये भी साइन अप कर सकते हैं.

साइन अप करने के बाद आप फ्लाइट बुंकिग के ऑप्शन पर क्लिक करें.

नयी विंडो खुलने पर आप अपने गंतव्य स्थान का नाम भर दीजिए, इसके बाद आपको जिस तिथि पर यात्रा करना है उसे भरने का विकल्प मिलेगा.

इसके बाद आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको सभी फ्लाइट्स का टाइम, प्राइस समेत अन्य डिटेल्स देखने को मिलेगा. जिसे आप आपने पसंद से भरकर करें.

जिसके बाद आपको अपना नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरने वकल्प मिलेगी. जिसे भरकर आप सबमट कर दें

इसके बाद आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा. जिसे आप अपनी सुविधानुसार भरकर सबमिट कर दीजिए.

पेमेंट का प्रोसेस पूरा होने के बाद, उसी विंडो पर ऑटोमेटिक टिकट जनरेट होगा. टिकट जनरेट होने के बाद आप उसे डाउनलोड कर लीजिए या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

अभी रात्रि सेवा नहीं

देवघर एयरपोर्ट से अभी रात्रि विमान सेवा शुरू नहीं होगी. संसाधन अधिक बढ़ने के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट और 24 घंटे विमान सेवा शुरू हो पाएगी. हालांकि, DGCA से लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ान भरने को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें