22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में दो वर्ष बाद आज से लगेगा श्रावणी मेला, जानें श्रद्धालुओं के लिए क्या है दिशा निर्देश

गुरु पूर्णिमा पर बाबाधाम में श्रावणी मेला शुरू हुआ. बुधवार को कांवरिया पथ स्थित बिहार-झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थित में उद्घाटन हुआ

देवघर: दो साल बाद देवघर में गुरु पूर्णिमा पर श्रावणी मेले की शुरूआत हो गयी. कल कांवरिया पथ स्थित बिहार-झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थित में श्रावणी मेला- 2022 का उद्घाटन एक वृद्ध कांवरिया ने फीता काटकर किया. इस दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री ने कहा : दो वर्ष बाद आयोजित होने वाले श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है. आपको बता दें कि दो साल बाद इस मेले का आयोजन हो रहा है जिस वजह से भारी भीड़ उमड़ने की संभवना है. जिसे देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर और बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. श्रावणी मेला के सफल संचालन में सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, देवघरवासी और भक्तों का सहयोग आवश्यक है. मेला के सफल संचालन में सहयोग करते हुए बाबा बैद्यनाथ के चरणों में सेवा को समर्पित करना सबका उद्देश्य है. बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था की गयी है.

श्रद्धालु बेफिक्र होकर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जब भी ऐसे आयोजन होते हैं, तो हम सब मिलकर सेवा करते हैं. देवघर के सम्मान में सभी लोग एकजुट हो जाते हैं. बगैर किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी अपने कर्तव्य निभाते हुए इस श्रावणी मेला को सफल बनाने में एकजुट रहना हैं. इस बार भी श्रावणी मेला पूरी तरह से सफल होगा तथा बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त होगा. कृषि मंत्री बादल ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सुझाव को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की घोषणा की.

शीघ्रदर्शनम की नयी व्यवस्था

आज से स्पर्श पूजा बंद, अरघा के माध्यम से होगा जलार्पण

वीआइपी व डाक कांवरियों को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों से नहीं वसूला जायेगा सरचार्ज

रविवार व सोमवार को जारी नहीं होगा शीघ्रदर्शनम कूपन

स्पिरिचुअल हॉल में कांवरियों के आराम करने का है इंतजाम

कतार से बचने के लिए बाहर बाह्य अरघा की व्यवस्था

शीघ्रदर्शनम कार्ड की दर आज से 500 रुपये

मंदिर का पट अब सुबह 3:05 बजे खुलेगा

हर दिन कांचा जल पूजा के बाद लग जायेगा अरघा

पुरोहित समाज के लोग भी अरघा से ही करेंगे जलार्पण

निकास द्वार पर पूरी तरह से प्रवेश पर रोक

पुरोहित समाज का प्रशासनिक भवन से प्रवेश

शीघ्रदर्शनम काउंटर दिन के आठ बजे से होगा संचालित

कंबाइंड कंट्रोल रूम से होगी मेले की व्यवस्था नियंत्रित

नेहरू पार्क में अमानत घर व कतार के लिए पंडाल

संक्रांति व प्रत्येक सोमवारी को बेलपत्र पूजा के लिए रात में आधे घंटे के लिए खुलेगा अरघा

श्रावणी मेला में वीआइपी वीवीआइपी और आउट ऑफ द टर्न दर्शन की सुविधा पूरी तरह बंद

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीवीआइपी, वीआइपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी है. बुधवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीवीआइपी, वीआइपी व आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा. ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें