Shravani Mela 2023: देवघर में इस साल दो चरणों में लगेगा श्रावणी मेला, जानें कब से कब तक
तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा और चार जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होगा जो कि 17 जुलाई तक चलेगा. 18 जुलाई से पुरुषोत्तम मास प्रारंभ होगा जो की 16 अगस्त को संपन्न होगा
देवघर, संजीव मिश्र: मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन हो जायेगा. पुरोहित पंकज पंडित के अनुसार, खरमास के संपन्न होते ही ही अनुष्ठान भी शुरू हो जायेंगे. इस बार पूरे साल विवाह के लिए 40 दिन शुभ मुहूर्त हैं. वहीं, उपनयन के लिए 14, गृह प्रवेश के लिए 17 एवं गृहारंभ के लिए पूरे साल में 19 दिन शुभ होने के बारे में बताया गया है. वहीं मलमास यानी अधिक मास के कारण श्रावणी मेला भी दो चरणों में होगा.
इस बार तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा और चार जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होगा जो कि 17 जुलाई तक चलेगा. 18 जुलाई से पुरुषोत्तम मास प्रारंभ होगा जो की 16 अगस्त को संपन्न होगा उसके बाद 17 अगस्त से पुनः श्रावणी मेला प्रारंभ हो जायेगा, जो की 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ संपन्न हो जाएगा.
प्रमुख त्योहारों की तरीख
15 जनवरी मकर संक्रांति
22 जनवरी माधी दुर्गा पूजा कलश स्थापन
26 जनवरी बसंत पंचमी
18 फरवरी महाशिवरात्रि
06 मार्च अबीर वाली होली
बासुकिनाथ-दुमका फोरलेन का काम जल्द होगा शुरू
देवघर एनएच प्रमंडल ने बासुकिनाथ-दुमका फोरलेन की डीपीआर का टेंडर निकाल दिया है. फोरलेन की लंबाई 22 किलोमीटर होगी. 10 जनवरी तक डीपीआर के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. बासुकिनाथ-दुमका फोरलेन की डीपीआर 180 दिनों में तैयार होगी. विभाग के अनुसार श्रावणी मेला के बाद फोरलेन का काम चालू हो सकता है. इधर, देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कुल 10471 करोड़ की लागत वाली देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम 14 जनवरी से पहले चालू हो जायेगा.