देवघर के बाबा मंदिर में अब तक 43 लाख से अधिक लोगों ने किया जलार्पण, लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र
देवघर के बाबा मंदिर में अब तक 43 लाख से अधिक लोग जलार्पण कर चुके हैं. जिसमें 1 लाख 31 हजार 453 लोगों ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया है.
देवघर : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. चौथी सोमवारी में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. अब सिर्फ पांचवी यानी अंतिम सोमवारी ही बची है. इस दौरान शिव भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया. जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ा और दूर दराज से आए भक्तों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अब तक बाबा मंदिर में कितने भक्तों ने जलार्पण किया. जिला प्रशासन द्वारा जारी सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब 43 लाख 46 हजार 227 लोगों ने जलार्पण किया.
कितने लोगों ने किया शीघ्रदर्शनम के माध्यम से जलार्पण
जिसमें 1 लाख 31 हजार 453 लोगों ने बाबा भोले नाथ पर शीघ्रदर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया. वहीं, 14 अगस्त तक बाबा मंदिर की आय 5 करोड़ 42 लाख 55 हजार 702 रुपये हुई. गौरतलब है कि सावन का महीना अब ढलान पर है. अब सिर्फ पांचवी यानी कि अंतिम सोमवारी ही शेष है. इसके बावजूद कांवड़ियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है. स्थिति ये रहती है कि शाम हो जाने के कारण हजारों कांवड़िये जलार्पण करने से वंचित रह जाते हैं. बाह्य अरघा की व्यवस्था होने से शिव भक्तों को काफी राहत मिल रही है. भक्तों के उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अहले सुबह 4 बजे से भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती है.
इन दो घाटों पर एनडीआरएफ की टीम रहती है मुस्तैद
सुल्तानगंज गंगा घाट के घाट से कांवरिये जल लेकर देवघर के बाबा मंदिर के लिए रवाना होते हैं. वहीं, कुछ श्रद्धालु देवघर के शिवगंगा से भी जल का उठाव करते हैं. इन दोनों ही जगहों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहती है. वहीं, यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों जवान भी अलर्ट पर थे. एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग करते दिखाई पड़े. लेकिन इस दौरान भक्तों के उत्साह कोई कमी नहीं दिखाई दी. चाहे बारिश हो या धूप सभी भक्ति में लीन दिखाई दिये.
श्रद्धालुओं के लिए कौन सी चीज बन रही आकर्षण का केंद्र
श्रावणी मेला में कांवरियों को लेजर शो खूब लुभा रहा है. शिवगंगा सरोवर व जलसार पार्क में लेजर शो कार्यक्रम को देख श्रद्धालु बेहतर अनुभूति प्राप्त करते हैं. वाटर प्रोजक्टर के माध्यम से लेजर शो में बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जाता है. इस आलौकिक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ मंदिर व टॉवर चौक पर लेजर मैपिंग लाइट से श्रद्धालुओं को एक नयी अनुभूति प्राप्त हो रही है.
Also Read: देवघर में त्रिकूट पहाड़ की चोटी से गिरा लोहरदगा का कांवरिया, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम