28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : देवघर व बासुकीनाथ को मिले सिटी मैनेजर,मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर 12 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. देवघर और बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी तैयारियों करीब-करीब पूरी हो गयी है. वहीं, क्षेत्र के कई दुकान और प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर 12 के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Jharkhand News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बाबाधाम और बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी कर ली है. इसके लिए राज्य के विभिन्न नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के अनुभवी सिटी मैनेजरों को देवघर और बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में लगाया जायेगा. इसमें पांच सिटी मैनेजरों को देवघर नगर निगम और पांच सिटी मैनेजरों को बासुकीनाथ नगर पंचायत में योगदान देने को कहा गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से 26 को पत्र जारी कर दिया गया है तथा तीन दिनों के अंदर योगदान देने को कहा गया है. इसमें विभागीय सचिव का अनुमोदन होने की बात कही गयी है.

देवघर नगर निगम में इनकी लगी ड्यूटी

मधुपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृणाल कुमार,जामताड़ा नगर पंचायत के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार आशीष, मिहिजाम नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनीष कुमार तिवारी, राजधनवार नगर पंचायत के सिटी मैनेजर राम कुमार श्रीवास्तव व डोमचांच नगर पंचायत के सिटी मैनेजर विजेंद्र कुमार

बासुकीनाथ नगर पंचायत में इनकी लगी ड्यूटी

पाकुड़ नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार पांडेय, बड़की सरिया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर शशि प्रकाश, साहेबगंज नगर परिषद के सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार देव, गिरिडीह नगर निगम के सिटी मैनेजर अरविंद कुमार मोदी व धनबाद नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश

Also Read: झारखंड : ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर देवघर के एक टीचर से 70 हजार रुपये की ठगी, कार्रवाई की मांग

खाद्य पदार्थ में मिलावट को लेकर 12 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

दूसरी ओर, देवघर अनुमंडल अंतर्गत पूर्व में कई दुकानों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान कई दुकानों से खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी जांच में 12 दुकानों के सैंपल में गड़बड़ी पायी गयी है. इसकी जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि सभी दुकान व प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थ में मिलावट की पुष्टि हुई है. इन सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इन दुकान और प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए पूर्व में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रतिष्ठानों में छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान कई प्रतिष्ठानों से सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था, इसमें 12 प्रतिष्ठानों के समानों में मिलावटी पाया गया है. इसमें मेसर्स गणपति स्वीट्स के हल्दी पाउडर में मिलावट, मेसर्स अरबन स्वीटस जसीडीह दही में मिलावट, कामख्या भोजनालय के पनीर में मिलावट, मेंसर्स राम बाबू आईसक्रीम के मलाई पनीर में मिलावट, भगवती मिष्ठान भंडार के बुंदिया में मिलावट, पांडेय मिष्ठान भंडार के खोआ में मिलावट, मेसर्स कैफे एंड स्पाइसेस के पनीर में मिलावट, मेसर्स एम फोर यू मेगा स्टोर के चना चटपटी में मिलावट, कैलाश भोजनालय के मिर्च पाउडर में मिलावट, मेसर्स ओरनेट रिसोर्ट के पनीर में मिलावट, मेसर्स मेहर स्वीटस के पनीर में मिलावट तथा पनीर विक्रेता आजाद चौक के पनीर में मिलावट पाया गया है. इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें