15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद देवघर में श्रावणी मेला लगने के आसार, प्रशासन कर रहा है तैयारी, अधिकारियों को मिला ये आदेश

देवघर में दो साल बाद फिर से श्रावणी मेला-2022 लगने के आसार हैं, जिसकी तैयारी अभी से जारी है. अधिकारियों को डीसी का आदेश है कि एक सप्ताह के अंदर एक्शन प्लान तैयार कर भेजें.

देवघर : देवघर जिला प्रशासन राजकीय श्रावणी मेला-2022 की तैयारी में अभी से जुट गया है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को समाहरणालय में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा : श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. डीसी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर श्रावणी मेला और भादो मेला के लिए एक्शन प्लान तैयार कर भेजें.

श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखें :

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक में कहा : श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से को-अॉर्डिनेशन टीम का गठन करें, ताकि सुल्तानगंज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम जलार्पण की व्यवस्था, जलार्पण के बाद बासुकिनाथ जाने की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा सके. डीसी ने कहा : व्यवस्था ऐसी करें कि जो भी बाबाधाम आये सुखद अनुभूति लेकर जायें.

विभागों से पत्राचार कर आवंटन मांगें :

बैठक में डीसी ने कहा : सभी विभाग अभी से श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेला की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाये. डीसी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से पत्राचार कर मेले से जुड़े आवंटन मंगा लें. विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करें.

आध्यात्मिक भवनों का काम जल्द पूरा करें :

डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि श्रावणी मेला से पहले ही बाघमारा में बन रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल व प्रसाद योजना के तहत बन रहे आध्यात्मिक भवनों को काम को जल्दी पूरा करें, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु इसका उपयोग कर सकें.

प्रसाद योजना के कार्य जल्द पूरा करें :

डीसी ने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, वरुण वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, आवासन, वाहनों के पड़ाव स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को दुरुस्त कर लें. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर बेहतर एक्शन प्लान बनाकर डीसी कार्यालय को भेजें.

एसपी धनंजय कुमार सिंह ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने मेला के बेहतर आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई सुझाव व निर्देश दिये.

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें