Shravani Mela 2022: देवघर श्रावणी मेले को लेकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

Shravani Mela 2022: देवघर में श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. मेले के दौरान पूर्व रेलवे की ओर से आसनसोल और पटना के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों तथा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 4:37 PM

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों व यात्रियों की सुविधा के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. मेले के दौरान पूर्व रेलवे की ओर से आसनसोल और पटना के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों तथा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नियमित ट्रेनों को बढ़ाया जायेगा.

ये सात जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

03507 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई 05 अगस्त और 12 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी और उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी

03508 पटना-आसनसोल स्पेशल 15, 22, 29 जुलाई, 05 अगस्त और 12 अगस्त को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 07:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

03509 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 12, 19, 26 जुलाई, 02 अगस्त और 09 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी. उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी

03510 पटना-आसनसोल स्पेशल 12, 19, 26 जुलाई, 02 अगस्त और 09 अगस्स्त को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06:05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 13,18, 20, 25, 27 जुलाई 01, 03, 08 और 10 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी, और उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी.

03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 13, 18, 20, 25 और 27 जुलाई 01, 03, 08 और 10 अगस्त 08 को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06:05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ये सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे अंतर्गत क्षेत्र में चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर रूपरेखा तैयार, 1.50 लाख लोग करेंगे वेलकम

जसीडीह-बैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेनों का फेरा बढ़ाया

बैद्यनाथधाम के लिए मेमू स्पेशल ट्रेनें जसीडीह से 21:00 बजे, 18:50 बजे, 15:45 बजे व 13:35 बजे खुलेगी जो क्रमश: 21:20 बजे, 19:05 बजे, 16:05 बजे और 13:55 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी.

जसीडीह के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बैद्यनाथधाम से 14:05 बजे, 16:15 बजे, 19:15 बजे एवं 21:30 बजे खुलेगी जो क्रमश: 14:25 बजे, 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी और मेला अवधि के दौरान ये मेमू स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी.

Also Read: Jharkhand News: PM मोदी Deoghar AIIMS के 250 बेड वाले अस्पताल व ऑपरेशन थिएटर का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

इन ट्रेनों का निर्धारित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट अतिरिक्त ठहराव

12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

Also Read: झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा ये तंज

मेला अवधि के दौरान जसीडीह में इनका ठहराव 5 मिनट तक के लिए बढ़ाया जायेगा

12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस

12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस

12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस

12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस

12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस

12235/12236 हमसफ़र एक्सप्रेस

(जसीडीह में इन ट्रेनों को छोड़ अन्य सभी मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें जिनका ठहराव जसीडीह में पांच मिनट से कम है)

इन ट्रेनों का किया गया विस्तार

03480 किऊल-जमालपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को सुल्तानगंज तक बढ़ाया जायेगा और यह ट्रेन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.

03634 सुल्तानगंज- देवघर पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से दुमका के लिए चलेगी और ट्रेन जमालपुर से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और 13:25 बजे दुमका पहुंचेगी

03633 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर ट्रेन दुमका से जमालपुर के लिए चलेगी और ट्रेन दुमका से 14:00 बजे खुलेगी और 21:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें देवघर और दुमका के बीच घोरमारा और बासुकिनाथ में भी रुकेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version