Shravani Mela: कांवरियों के लिए देवघर में 35 स्थायी-अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, प्रभारियों की हुई नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
Shravani Mela: देवघर में कांवरियों की सहूलियत के लिए प्रशासन की ओर से 35 स्थायी-अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें.
Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 35 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. साथ ही मेला स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन के लिए पारा मेडिकल कर्मियों को प्रभार भी दिया गया है.
18 जुलाई से शुरू ही काम करने लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि 17 तक मेला कार्यालय में योगदान करने के साथ ही शिविर के लिए आवंटित सामग्री, दवा आदि के साथ 18 जुलाई से अपने आवंटित मेला स्वास्थ्य शिविरों को संचालित करेंगे. साथ ही कहा गया है कि सभी शिविर प्रभारी शिविर में प्रतिदिन इलाज करने वाले कांवरियों का प्रतिवेदन श्रावणी मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें.
Also Read: Shravani Mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे
इन जगहों पर लगाये जायेंगे स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर
- दुम्मा
- सोमनाथ भवन
- नवाडीह
- बांक
- आध्यात्मिक भवन
- सरासनी
- खिजूरिया
- हिंदी विद्यापीठ
- बरमसिया
- बीएड कॉलेज
- जलसार
- नेहरू पार्क
- शिवगंगा
- क्यू कॉम्प्लेक्स
- बाबा मंदिर
- सुविधा केंद्र
- पुराना सदर अस्पताल
- कोठिया बस स्टैंड
- कुमैठा स्टेडियम
- बाधमारा बस स्टैंड
- नंदन पहाड़
- हथगगढ़ बस स्टैंड
- सदर अस्पताल देवघर
- देवघर रेलवे स्टेशन
- प्राइवेट बस स्टैंड
- बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन
- जसीडीह रेलवे स्टेशन
- एपीएचसी तपोवन
- एपीएचसी खड़गडीहा
- स्वाथ्य केंद्र त्रिकुट पहाड़
- स्वास्थ्य उपकेंद्र घोरमारा
- मारवाड़ी कांवर संघ
- प्राइवेट बस स्टैंड रिखिया
- स्वास्थ्य केंद्र चौपा मोड़
- दर्दमारा बस स्टैंड
Also Read
Shravani Mela: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को त्रिलोक का दर्शन करायेगा शिवलोक, देखें PHOTOS
Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा