Jharkhand News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला और झारखंड पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर मंथन के लिए आज झारखंड, बिहार और बंगाल के आलाधिकारियों का जुटान देवघर में होगा. इस बैठक में इंटर स्टेट बॉर्डर को-ऑर्डिनेशन और तीनों स्टेट के बीच सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा होगी. बैठक देवघर सर्किट हाउस में दोपहर में होगी. इसकी सारी तैयारी देवघर जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन बैठक की अध्यक्षता संताल परगना प्रक्षेत्र के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप करेंगे. बैठक को लेकर प्रभारी पदाधिकारी, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह एसडीओ देवघर को निर्देश दिया गया है कि प्रस्तावित बैठक में सभी आवश्यक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहेंगे.
बैठक में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद
झारखंड : आयुक्त संताल परगना चंद्र मोहन कश्यप, डीसी देवघर मंजूनाथ भजंत्री, डीसी दुमका रविशंकर शुक्ला, डीसी पाकुड़ वरुण रंजन, डीसी गोड्डा भोर सिंह यादव, डीसी जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज, डीसी साहिबगंज राम निवास यादव, एसपी देवघर सुभाष चंद्र जाट, एसपी दुमका अंबर लकड़ा, एसपी गोड्डा नाथू सिंह मीणा, एसपी पाकुड़ एचपी जनार्दनन, एसपी जामताड़ा मनोज स्वर्गीयरी, एसपी साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा आदि.
Also Read: Jharkhand News: IAS पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ पहुंचीं ED ऑफिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पश्चिम बंगाल: पुलिस आयुक्त आसनसोल-दुर्गापुर पश्चिम बंगाल अजय कुमार ठाकुर, डीआइजी मालदा रेंज प्रवीण कुमार त्रिपाठी, डीआइजी मुर्शिदाबाद पी नारायणन, डीआइजी बर्धमान, डीएम वेस्ट बर्धमान ए अरुण प्रसाद, डीएम मुर्शिदाबाद शरद कुमार द्विवेदी, डीएम बीरभूम बिधान राय, डीएम मालदा राजऋषि मित्रा, एसएसपी/एसपी वेस्ट बर्धमान कमनाशीष सेन, एसएसपी/एसपी मुर्शिदाबाद के सबरी राजकुमार, एसपी बीरभूम नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, एसपी मालदा प्रदीप कुमार यादव आदि.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के ईडी ऑफिस पहुंचीं पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा भी हैं साथ
बिहार : डीआइजी भागलपुर रेंज सुजीत कुमार, डीआइजी मुंगेर संजय कुमार, डीएम भागलपुर सुब्रत कुमार सेन, डीएम बांका सुहर्ष भगत, डीएम जमुई अवनीश कुमार सिंह, एसपी भागलपुर बाबू राम, एसपी बांका अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी जमुई शौर्य सुमन आदि.
Also Read: झारखंड के गांवों की कहानियां : नाम है बालुडीह, लेकिन पलामू के इस गांव में अब ढूंढे नहीं मिलते बालू
रिपोर्ट : संजीत मंडल